Advertisement
पुआल में आग हजारों की क्षति
काठीकुंड : कालाझर पंचायत अंतर्गत शहरजोरी गांव में एक खपरैल मकान में आग लगने से पशु समेत हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. खपरैल का यह मकान रानी बेसरा का है. शाम होने पर वह डिबिया लेकर अपने बकरी व गाय को घर के अंदर बांधने के लिए […]
काठीकुंड : कालाझर पंचायत अंतर्गत शहरजोरी गांव में एक खपरैल मकान में आग लगने से पशु समेत हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना सोमवार शाम की है. खपरैल का यह मकान रानी बेसरा का है.
शाम होने पर वह डिबिया लेकर अपने बकरी व गाय को घर के अंदर बांधने के लिए गयी थी. पशुओं को बांधने के बाद वह मकान से बाहर निकल गयी.
इतनी देर में ही ढिबरी गिर जाने से जानवरों के लिए खाने के लिए रखे गये पुआल में आग लग गयी. आग लगने की खबर मिलते ही आसपास के लोग दौड़े-भागे आये. किसी तरह गाय और बकरी को निकाला गया. पर आग की लपटों में तीन बकरियां जल गयी.
पशु के अलावा लगभग 20 क्विंटल धान, चांदी के जेवर, कपड़ा, बर्तन जल कर स्वाहा हो गया. संबंध में अंचलाधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि आग से क्षति का आकलन करने के बाद रिपोर्ट कर दी जायेगी, जिससे प्रभावित को क्षतिपूर्ति के एवज में उचित मुआवजा मिलने का प्रावधान है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement