30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस नये खतियान को रद्द करने की मांग

कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकामसलिया के मधुबन गांव में वनाधिकार अधिनियम के तहत दिये गये पट्टा में वनभूमि के जगह दूसरे प्रकार के जमीनों को आवंटित करने की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने 10 नये खतियान को रद्द करने की मांग की है. शुक्रवार को मधुबन गांव से आये ग्रामीणों ने इस बाबत डीसी को एक ज्ञापन […]

कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकामसलिया के मधुबन गांव में वनाधिकार अधिनियम के तहत दिये गये पट्टा में वनभूमि के जगह दूसरे प्रकार के जमीनों को आवंटित करने की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने 10 नये खतियान को रद्द करने की मांग की है. शुक्रवार को मधुबन गांव से आये ग्रामीणों ने इस बाबत डीसी को एक ज्ञापन दिया तथा इसकी प्रतिलिपि के डीएफओ और एसडीओ को भी दिया. शिकायतकर्ताओं में से एक बाबूश्वर टुडू ने बताया कि मौजा मधुबन के 21 नंबर सर्किल सांपचला के वर्तमान सर्वे सेटलमेंट खतियान में गांव में 10 नये खाते खोले गये हैं जिनमें खाता संख्या 29, 30, 46, 48, 23, 24, 49, 53, 13 और 05 शामिल है. लोगों ने बताया कि सर्वे गोपनीय ढंग से करवाया गया है. आवेदन में बताया गया है कि इस तरह की गड़बड़ी के कारण गांव में आपस में विवाद गहरा सकता है. इस तरह की गड़बड़ी से जंगल और गोचर जमीन के खत्म होने की भी संभावना जतायी गयी है. शिकायत करने वालों में मंटु राणा, बीरू हेम्ब्रम, रामजीवन सोरेन, बाबजन हेम्ब्रम, जगदीश हेंब्रम, सनातन मुर्मू, लीलू मरांडी, करमचांद सोरेन,सोम टुडू, रामेश्वर टुडू, रूसीलाल टुडू, हलधर राणा, किसून हेंब्रम, सूरज राणा, बापी टुडू, सुखलाल टुडू आदि शामिल थे.—————————-फोटो24-दुमका- डीसी——————–उपायुक्त को ज्ञापन सौंपने पहुंचे रैयत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें