प्रतिनिधि, सरैयाहाटझारखंड राज्य गठन के 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरैयाहाट प्रखंड का बरमसिया गांव सड़क विहीन बना हुआ है. यहां के लोगों को गांव जाने के लिए मुख्य सड़क से तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जो उबड़-खाबड़ व कच्ची सड़क है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी कठिन हो जाती है. वाहन तो दूर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. यह गांव सरैयाहाट मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर देवघर जिले के बॉर्डर पर अवस्थित है. गांव की आबादी करीब 400 है. ग्रामीणों में रामजान मिंया, इसलाम अंसारी, गायो मुर्मू, सरफुदीन अंसारी, छिलेबी मिंया, उलफत मिंया, सुन्दर मरांडी, सुरेश दास, प्रकाश दास इत्यादि ने बताया कि झारखंड बनने के बाद यह आशा जगी थी कि गांव में पक्की सड़क का निर्माण होगा. जिससे लोगों को गांव तक पहुंचने में अब कोई कठिनाई नहीं होगी पर राज्य गठन के 15 वर्ष बाद भी गांव की स्थिति ज्यो की त्यों बनी हुई है. इस ओर न हीं विभाग का कोई ध्यान है न ही जनप्रतिनिधियों का. गांव में अगर कोई बीमार हो जाता है तो उसे इलाज के अस्पताल तक लाने में काफी कठिनाई होती है. ग्रामीणों ने विभाग से गांव में सड़क निर्माण कराने की मांग की है.–फोटो–
BREAKING NEWS
सडक विहिन है सरैयाहाट का बरमसिया गांव
प्रतिनिधि, सरैयाहाटझारखंड राज्य गठन के 15 वर्ष बीत जाने के बाद भी सरैयाहाट प्रखंड का बरमसिया गांव सड़क विहीन बना हुआ है. यहां के लोगों को गांव जाने के लिए मुख्य सड़क से तीन किलोमीटर दूर जाना पड़ता है. जो उबड़-खाबड़ व कच्ची सड़क है. बरसात के दिनों में स्थिति और भी कठिन हो जाती […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement