23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

24 घंटे के अंदर खुद हटा लें अतिक्रमण, नहीं तो कार्रवाई तय

दुमका : उपराजधानी दुमका को एक बार फिर अतिक्रमणमुक्त बनाने की मुहिम शुरू हो रही है. मंगलवार को पूरे शहरी क्षेत्र में माइकिंग कर मुनादी करवा दी गयी और लोगों से 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण अपने स्तर से हटवा लेने को कह दिया गया. जिला प्रशासन की मंशा दुमका शहर के मुख्य बाजार और […]

दुमका : उपराजधानी दुमका को एक बार फिर अतिक्रमणमुक्त बनाने की मुहिम शुरू हो रही है. मंगलवार को पूरे शहरी क्षेत्र में माइकिंग कर मुनादी करवा दी गयी और लोगों से 24 घंटे के अंदर अतिक्रमण अपने स्तर से हटवा लेने को कह दिया गया. जिला प्रशासन की मंशा दुमका शहर के मुख्य बाजार और उससे जुड़े प्रमुख रास्तों से अतिक्रमण हटाकर रोज-रोज की जाम की समस्या से निजात दिलाने की है.
उपायुक्त के आदेशानुसार टीन बाजार से कुंवर सिंह चौक, डीसी चौक, दुधानी चौक व बाजार के अन्य इलाकों में सड़क की सीमा तक छज्ज, बैनर, पोस्टर आदि हटा लेने की अपील करते हुए चेतावनी दी गयी है कि अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण मुक्त करेगा.
पूर्व में भी हो चुकी है रोड की मापी
एसडीओ ने बताया कि पूर्व में ही रोड की मापी की जा चुकी है. बाजार में 20 से 22 फीट चौड़ी सड़क है और यदि सभी तरह के अतिक्रमण हटा लिये जाते हैं तो लोगों को आने जाने में काफी सुविधा होगी.
उन्होंने बताया कि अमीन, कर्मचारी और पुलिस बल के साथ जेसीबी एवं मजदूरों के मदद से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जायेगा. अतिक्रमित कर तैयार की गयी सभी तरह के अस्थायी संरचनाओं को भी हटाया जायेगा और इसका खर्च भी संबंधित व्यक्ति या दुकानदार से वसूला जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें