दुमका. शहर के दुधानी स्थित पुराने एएन कॉलेज परिसर में मोनार्क एचपी गैस एजेंसी का उदघाटन मंगलवार को हुआ. एजेंसी का उदघाटन मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री सह विधायक डॉ लोईस मरांडी ने किया. अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता मौजूद थे. एजेंसी के प्रोपराईटर विकास मोदी ने बताया कि इस एजेंसी से गैस की आपूर्ति 24 घंटे के अंदर की जायेगी और हाथों हाथ गैस का कनेक्शन प्राप्त होगा. उदघाटन समारोह में व्यावसायिक संघ के अध्यक्ष मो शरीफ, पूर्व अध्यक्ष सियाराम घिडि़या, ओम केशरी, महेश गण, वैजन मंडल, गौरीशंकर यादव, मानिक मोदी, विश्वनाथ दास, राजेंद्र सिंह, सत्यनारायण गोयल, हरि मोदी आदि उपस्थित थे……………………संपन्न लोग न लें सब्सिडी वाले गैसडॉ लोईस मरांडी ने शहर के संपन्न लोगों से अपील की है और कहा है कि वे सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर न लें. वे खुद भी सब्सिडी वाली सिलिंडर नहीं लेने का संकल्प ले चुकी है. डॉ लोईस ने कहा कि संपन्न लोग अगर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर नहीं लेंगे तो सरकार का आर्थिक बोझ भी घटेगा और सबों को समुचित मात्रा में रेसाई गैस सिलिंडर भी मिल पायेगा.————–फोटो21-दुमका-उद्घाटन————–
दुमका में खुली एचपी गैस की नई एजेंसी
दुमका. शहर के दुधानी स्थित पुराने एएन कॉलेज परिसर में मोनार्क एचपी गैस एजेंसी का उदघाटन मंगलवार को हुआ. एजेंसी का उदघाटन मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री सह विधायक डॉ लोईस मरांडी ने किया. अवसर पर विशिष्ट अतिथि नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित एवं भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश दत्ता मौजूद थे. एजेंसी के प्रोपराईटर विकास मोदी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement