13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निलंबित हुई शिक्षिका सरिता कुमारी

दुमका. 10+2 पिछड़ी जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कुरुवा के औचक निरीक्षण के क्रम में घोर अनियमितता पाये जाने के मामले में कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी के आदेश पर विद्यालय की वार्डन सरिता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. कल्याण विभाग के उप सचिव नुरुल होदा ने इस बावत कार्यालय आदेश जारी कर […]

दुमका. 10+2 पिछड़ी जाति आवासीय बालिका उच्च विद्यालय कुरुवा के औचक निरीक्षण के क्रम में घोर अनियमितता पाये जाने के मामले में कल्याण मंत्री डॉ लोइस मरांडी के आदेश पर विद्यालय की वार्डन सरिता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है. कल्याण विभाग के उप सचिव नुरुल होदा ने इस बावत कार्यालय आदेश जारी कर सरिता कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में सरिता कुमारी का मुख्यालय उप निदेशक कल्याण संताल परगना का कार्यालय कर दिया गया है. उन पर विभागीय कार्रवाई भी संचालित होगी, जिस पर अलग से निर्णय लिया जायेगा. निलंबन के बाद स्कूल के वरीय शिक्षक को प्रभारी वार्डन के रूप में कार्य करने को कहा गया है. उल्लेखनीय है कि छात्रावास व विद्यालय के निरीक्षण में कई अनियमितताएं मिली थी. मंत्री ने मामले में अनियमितता देख रजिस्टर भी जब्त कर लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें