मलूटी के ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा आवेदनपर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बनने वाली समिति में मिले स्थानीय युवाओं को मिले जगहसंवाददाता, दुमका मंदिरों का गांव मलूटी में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा वहां पर्यटकों के लिए सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गठित होने वाली समितियों में गांव के ही बेरोजगार युवकों को रखे जाने की गुहार स्थानीय ग्रामीणों ने डीसी से लगायी है. ग्रामीणों ने डीसी राहुल कुमार सिन्हा को आवेदन देकर कहा है कि वर्तमान बहाल आधारभूत संरचनाओं को सुचारु ढंग से चलाने के लिए पर्यटन विभाग के निदेशक के निर्देश पर एक कमेटी का गठन होना है. पर्यटन विभाग द्वारा गांव में जिन दो टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया गया है. उससे भी स्थानीय बेरोजगार युवाओं को जोड़ा जाना चाहिए तथा यहां मंदिरों के रख-रखाव व इन भवनों को चलाने के लिए एक कमेटी का गठन किया जाना चाहिए. ग्रामीणों ने कहा कि पर्यटन सचिव के निर्देश के अनुरूप बीडीओ ने ग्राम सभा कर समिति गठित करने का आश्वासन दिया था, पर अभी तक सभा का आयोजन नहीं हुआ है. कुछ लोगों ने गुपचुप तरीके से बिना ग्रामसभा कर समिति बनाने की पहल शुरू कर दी है. लिहाजा पूरे मामले में जांच होनी चाहिए. ज्ञापन देने वालों में गौतम मिर्धा, भीम बाउरी, रोहित मिश्रा, संजय साहा, मानिक मंडल, श्रीकांत, प्रशांत, विजय, कालीराम, अजीत कुमार, राहुल साहा, रीता साहा, रतना साहा, गोपीनाथ मंडल आदि थे.————————–17 दुमका 15डीसी को ज्ञापन देने समाहरणालय पहुंचे मलूटी के ग्रामीण.
ओके :: स्थानीय युवाओं को मिले रोजगार
मलूटी के ग्रामीणों ने डीसी को सौंपा आवेदनपर्यटन को बढ़ावा देने के लिये बनने वाली समिति में मिले स्थानीय युवाओं को मिले जगहसंवाददाता, दुमका मंदिरों का गांव मलूटी में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा वहां पर्यटकों के लिए सुख-सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए गठित होने वाली समितियों में गांव के ही बेरोजगार युवकों को रखे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement