प्रतिनिधि, दुमकाजोहार मानव संसाधन विकास केंद्र दुमका द्वारा 67 विद्यार्थियों को दो भागों में बांटकर बुनियादी अंगरेजी सिखाया गया. प्रत्येक दोपहर में इन्हें कई ग्रुपों में बांटकर वार्तालाप करने का शैली सिखाया जाता था. फादर सोलोमन के अगुवाई में प्रशिक्षक फादर एमानुएल बेसरा, ब्रदर जोसेफ, ब्रदर स्तानिस्लॉस, ज्योति, दिव्या, दीपिका, विनोद एवं होरेन हांसदा ने अंगरेजी कोेचिंग के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास संबंधी क्षमता विकास का सफलतापूर्वक प्रशिक्षण देने को काम किया. समापन सत्र में शेक्सपियर रचित प्रसिद्ध नाटक ”रोमियो एंड जुलियट” एवं उनके ही किताब से लिया गया महत्वपूर्ण भाषण प्रस्तुत किया गया. विद्यार्थियों ने अपने उभरतेे प्रतिभाओं को विभिन्न भाषा-संस्कृति के नृत्य-संगीतों के रूप में रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत की. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संत जेवियर स्कूल, महारो के प्राचार्य फादर आलबन मिंज, विशिष्ट अतिथि अंगरेजी विभाग के प्रो प्रशांत, प्रो चेतन, विजय टुडू , डॉ सुशील मरांडी, सोनातन सोरेन, ब्रदर जॉनी आदि ने अपने प्रेरणादायक अभिभाषणों से विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया. मुख्य अतिथि फादर आल्बन ने, विद्यार्थियों को प्रयत्न एवं संघर्ष की बदौलत आगे बढ़ने का मार्ग दर्शन दिया. वहीं प्रो चेतन ने इस बुनियादी कोर्स को आकर्षक बताते हुए इसे नियमित बनाये रखने की अपील की एवं जीवन में हमेशा प्रयत्न करने की सलाह दी. प्रो प्रशांत ने बताया कि विद्यार्थियों को केवल पढ़ाई में ही नहीं बल्कि समाज में जुड़े रहने की महत्वपूर्ण बातेें बतायी. जोहार के निदेशक फादर सोलोमन के धन्यवाद ज्ञापन के द्वारा कार्यक्रम को अंत किया गया.————————–फोटो16-दुमका-जोहार 1/2/3.
BREAKING NEWS
कैम्पस// प्रयत्न एवं संघर्ष की बदौलत आगे बढ़ें युवा : आल्बन
प्रतिनिधि, दुमकाजोहार मानव संसाधन विकास केंद्र दुमका द्वारा 67 विद्यार्थियों को दो भागों में बांटकर बुनियादी अंगरेजी सिखाया गया. प्रत्येक दोपहर में इन्हें कई ग्रुपों में बांटकर वार्तालाप करने का शैली सिखाया जाता था. फादर सोलोमन के अगुवाई में प्रशिक्षक फादर एमानुएल बेसरा, ब्रदर जोसेफ, ब्रदर स्तानिस्लॉस, ज्योति, दिव्या, दीपिका, विनोद एवं होरेन हांसदा ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement