प्रतिनिधि, जामा/रामगढ़जिले के विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सहायिकाओं एवं सेविकाओं के चयन को लेकर आमसभा हुई. जामा प्रखंड के जामा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन के दौरान ग्रामीणों ने सीडीपीओ गीता एलबीणा बेसरा को घंटों बंधक बनाये रखा. बाद में सीओ शैलेश कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी फरीद आलम पहुंचे तथा ग्रामीणों से वार्ता करने का प्रयास किया. लोग ग्रामीण सेविका पद के लिए गायत्री देवी के पक्ष में दवाब बना रहे थे. वहीं इससे पूर्व गांव की दूसरी विधवा अभ्यर्थी के चयन की अनुशंसा करने की बात उठी थी. बहरहाल मामले को उच्चाधिकारियों से अवगत कराने की बात कहते हुए मार्गदर्शन मिलने तक चयन स्थगित रखने की बात कही. इस दौरान मनमोहन दर्वे, रामफल लायक, इंद्रकांत यादव व नकुल यादव मौजूद थे.—————-रामगढ़ में भी सीडीपीओ को बनाया बंधकइधर रामगढ़ के कांजो पंचायत के चितबेसरा गांव में आयोजित आमसभा में शैक्षणिक अहर्ता के आधार पर तीन में से एक बॉबी देवी का चयन किया गया, लेकिन दूसरे अभ्यर्थी सुनीता देवी के पक्ष में कुछ लोगों ने दबाव बनाना शुरू कर दिया और फिर सुनीता देवी के परिजनों ने लगभग दो घंटे तक सीडीपीओ ग्रेसी किस्कू को बंधक बनाये रखा. थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को सूचित कर दिया है. सीडीपीओ ग्रेसी किस्कू व तीन महिला पर्यवेक्षिकाओं तथा पुलिस को ग्रामीण गांव से निकलने नहीं दे रहे थे.——————फोटो16-जामा-बंधक16-रामगढ़-बंधक——————
सेविका चयन को लेकर हंगामा, सीडीपीओ को बनाया बंधक
प्रतिनिधि, जामा/रामगढ़जिले के विभिन्न प्रखंडों में आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए सहायिकाओं एवं सेविकाओं के चयन को लेकर आमसभा हुई. जामा प्रखंड के जामा आंगनबाड़ी केंद्र में सेविका चयन के दौरान ग्रामीणों ने सीडीपीओ गीता एलबीणा बेसरा को घंटों बंधक बनाये रखा. बाद में सीओ शैलेश कुमार सिंह एवं थाना प्रभारी फरीद आलम पहुंचे तथा ग्रामीणों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement