प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के घैयलापाथर गांव के ग्रामीण पेयजल की समस्या का सामना कर रहे हंै. गांव के उल टोला, डुमरी टोला, मुर्गा भुटू व जोजो टोला में चार चापाकल है. इसमें से दो चापाकल खराब पड़े हंै. गांव की आबादी 500 की है. डुमरी टोला की सड़क भी जर्जर है . ग्राम प्रधान लुखी मुर्मू ने बताया कि ग्रामीण पेयजल के लिए गांव के बाहर बहियार स्थित कुआं पर आश्रित है. अगल बगल के तालाब सूख जाने से जानवरों को पानी के लिए 3 – 4 किमी दूर जोरिया में ले जाना पड़ता है. गांव में नया चापानल लगाने के लिए कई बार आवेदन दिया गया है . लेकिन अब तक नया चापानल नहीं लगाया गया है. जल सहिया मिरू बास्की ने बताया कि राशि के नहीं रहने के कारण चापाकल की मरम्मत नहीं हो सकी है. ————————-फोटो 12/04 शिकारीपाड़ा 1-2 ————————– गामरा में अखंड हरिनाम संकीर्तन शुरू शिकारीपाड़ा . राधा माधव मंदिर प्रांगण गामरा में 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया. 24 परगना की कीर्तनिया मोमिता घोष ने पाला कीर्तन प्रस्तुत किया. 14 अप्रैल को कुंज वर्णन के बाद प्रसाद वितरण किया जायेगा. आयोजन को सफल बनाने में अशोक गोराई, सीताराम गोराई, अजय मंडल, दिनेश गोराई आदि जुटे हैं .————————–
ओके ::: घैयलापाथर गांव में पेयजल संकट
प्रतिनिधि, शिकारीपाड़ा प्रखंड के घैयलापाथर गांव के ग्रामीण पेयजल की समस्या का सामना कर रहे हंै. गांव के उल टोला, डुमरी टोला, मुर्गा भुटू व जोजो टोला में चार चापाकल है. इसमें से दो चापाकल खराब पड़े हंै. गांव की आबादी 500 की है. डुमरी टोला की सड़क भी जर्जर है . ग्राम प्रधान लुखी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement