Advertisement
छह नामजद सहित 40-50 पर एफआइआर
शिकारीपाड़ा : बरमसिया स्थित पावर सब स्टेशन में बीती रात कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़-फोड़ किये जाने के मामले में कनीय अभियंता पोरेस सोरेन ने 6 नामजद व 40-50 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. उनके मुताबिक ढाका गांव के अरूप साहा, मिलु प्रसाद साहा, तापस गुई, कारू साहा, फिरोज अंसारी, […]
शिकारीपाड़ा : बरमसिया स्थित पावर सब स्टेशन में बीती रात कर्मचारियों के साथ मारपीट करते हुए तोड़-फोड़ किये जाने के मामले में कनीय अभियंता पोरेस सोरेन ने 6 नामजद व 40-50 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
उनके मुताबिक ढाका गांव के अरूप साहा, मिलु प्रसाद साहा, तापस गुई, कारू साहा, फिरोज अंसारी, लखाई मास्टर का पुत्र तथा चालीस-पचास अज्ञात ग्रामीणों के साथ पावर सब स्टेशन पहुंचा तथा वहां ड्यूटी पर तैनात कर्मी भवनंदन पंडित व उप चालक पिंट ूराम के साथ गाली-गलौज व मारपीट की तथा कंट्रोल रूम लगे सभी उपकरणों को नष्ट कर दिया.
जिसमें 33 केआर वीसीपी के तीन कंट्रोल पैनल, 11 केआर वीसीपी के छह कंट्रोल पैनल, 10 ट्यूब लाइट तथा खिड़कियों के शीशे टूट गये. इस नुकसान का आकलन लगभग 11 लाख रुपये किया गया है. तोड़-फोड़ के कारण इस उपकेंद्र से संबंधित 450 गांवों में विद्युत की आपूर्ति बंद हो गयी है. शिकारीपाड़ा पुलिस ने बताया कि थाना में 6 नामजद व 40 से 50 अज्ञात के विरुद्ध कांड सं 40/15 में भादवि की धारा 147, 323 , 447 ,427 एवं 504 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement