प्रतिनिधि, दुमका संताल अकादमी की नवगठित अंतरिम समिति की पहली बैठक बुधवार को प्रतिकुलपति डॉ एसएन मुंडा की अध्यक्षता में हुई. इस समिति का गठन कुलपति डॉ कमर अहसन ने 25 मार्च को किया था, जिसका उद्देश्य पूर्व से बनी संताल अकादमी को सहयोग एवं सलाह देने की है. इस बैठक में संताल अकादमी का वेब साइट तैयार करने तथा अकादमी की गतिविधि को नियमित करने पर जोर दिया गया. आदिवासी संस्कृति से जुड़ा संग्रहालय बनाने का प्रस्ताव प्रो प्रशांत ने रखा. अकादमी के विकास के लिए कॉरपोरेट घरानों से सीएसआर के तहत सहयोग लेने का भी सुझाव एक सदस्य ने रखा. संताली पुस्तकों के अनुवाद तथा कला संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला आयोजित करने पर भी चर्चा हुई. बैठक में कोलकाता के संताली साहित्यकार निर्मल सोरेन, गोटा भारोत हुल वैसी के सचिव विजय टुडू, मांझी थान के रसिक बास्की, डॉ धुनी सोरेन, डॉ निकोलस टुडू, प्रो प्रशांत, डॉ सुजीत सोरेन, डॉ प्रभावती बोदरा, प्रो शर्मिला सोरेन आदि मौजूद थे……………………..8 दुमका 51
कैम्पस//वेब साइट होगा तैयार, संताली पुस्तकों के अनुवाद को भी मिलेगा बढ़ावा
प्रतिनिधि, दुमका संताल अकादमी की नवगठित अंतरिम समिति की पहली बैठक बुधवार को प्रतिकुलपति डॉ एसएन मुंडा की अध्यक्षता में हुई. इस समिति का गठन कुलपति डॉ कमर अहसन ने 25 मार्च को किया था, जिसका उद्देश्य पूर्व से बनी संताल अकादमी को सहयोग एवं सलाह देने की है. इस बैठक में संताल अकादमी का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement