संवाददाता, दुमकाकल्याण मंत्री सह दुमका की विधायक डॉ लोईस मरांडी ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता उनलोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराना है, जिनके लिए यह राज्य बना है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जुलाई महीने से लगभग सभी जरुरतमंद लोगों को इससे लाभान्वित कराने की योजना है. इसके लिए सर्वेक्षण का कार्य चल रहा है. उन्होंने कहा कि इस सर्वेक्षण में लगे लोगों को मेरी हिदायत है कि वे अपने कार्य को सही ढंग से पूरा करें, ताकि कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति इससे वंचित न रह जाय और न ही ऐसे लोगों को उसका लाभ दिलाने की कोशिश हो, जिससे उनके सर्वेक्षण पर अंगुली उठे. डॉ लोईस ने कहा कि इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही और अनियमितता बरदाश्त नही की जायेगी. लापरवाही व अनियमितता करने वाले किसी सूरत में बक्शे नहीं जायेंगे.—————-सुनी समस्यायें, निदान का आश्वासनडॉ लोईस मरांडी ने सोमवार को रांची प्रस्थान करने से पूर्व अपने आवास में मसलिया व दुमका प्रखंड सहित विभिन्न ईलाकों से अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों से मिली और उनकी समस्यायें सुनी. शांतिनगर दुमका से पहुंची एक वृद्धा ने अपने घर में शौचालय बनवा देने का अनुरोध किया. कई गांवों से लोग चापानल लगवाने तथा पेयजल की समस्या दूर कराने की मांग लेकर भी पहुंचे थे.—————-फोटो6-दुमका-डॉ लोईस मरांडी—————–
BREAKING NEWS
प्रमुख खबर-// खाद्य सुरक्षा अधिनियम. सर्वेक्षण में हुई अनियमतता तो नपेंगे कर्मी: डॉ लोईस
संवाददाता, दुमकाकल्याण मंत्री सह दुमका की विधायक डॉ लोईस मरांडी ने कहा है कि सरकार की प्राथमिकता उनलोगों तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराना है, जिनके लिए यह राज्य बना है. खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत जुलाई महीने से लगभग सभी जरुरतमंद लोगों को इससे लाभान्वित कराने की योजना है. इसके लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement