17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहां नारी निग्रह होता है वहां देवता भी नाराज हो जाते हैं : स्वामी विश्वरूप

दुमका: जिस देश में नारी निग्रह होती हैं, वहां देवता भी नाराज एवं विरूप हो जाते हैं. प्राचीन भारत की गरिमा को अक्षुण्ण रखने के लिए माता शारदा देवी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उक्त बातें स्वामी विश्व रूप महाराज ने मां शारदा देवी के जीवन दर्शन पर श्रीरामकृष्ण आश्रम में आयोजित प्रवचन सभा […]

दुमका: जिस देश में नारी निग्रह होती हैं, वहां देवता भी नाराज एवं विरूप हो जाते हैं. प्राचीन भारत की गरिमा को अक्षुण्ण रखने के लिए माता शारदा देवी के विचार आज भी प्रासंगिक हैं. उक्त बातें स्वामी विश्व रूप महाराज ने मां शारदा देवी के जीवन दर्शन पर श्रीरामकृष्ण आश्रम में आयोजित प्रवचन सभा को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि सुसंस्कार के लिए हर माता को माता शारदा देवी के साहित्य का अध्ययन करने की जरूरत है.

सभा का शुभारंभ नगर पर्षद अध्यक्ष अमिता रक्षित व आश्रम की झरना सेन के द्वारा किया गया. आगंतुक अतिथियों का स्वागत तरुण कुमार घांटी ने एवं सभा का संचालन दिवाकर महतो ने किया. मौके पर दिलीप कुमार झा ने मंगला चरण की प्रस्तुति दी. उदघाटन समारोह को संबोधित करते हुए नगर पर्षद अध्यक्ष श्रीमती रक्षित ने मां शारदे से प्रेरणा लेने की बात कही.

सभा का धन्यवाद ज्ञापन उप प्रमुख उमाकांत राउत ने किया. मौके पर वाणी सेन गुप्ता, अनामिका गण, मनोज नाग, अतुल्य चंद्र महतो, बिहारी यादव, डा देव नारायण गोराईं, मिलन कुमार घोष, रंजीत चौधरी, प्रताप शंकर, संजय कुमार दत्त, रीता दत्त, नंद कुमार ठाकुर, नीरज कुमार नाग, स्वप्न कुमार बनर्जी, वरूण कुमार घांटी, पूरवी नाग, मीना मांजि आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें