दलाही: मसलिया थाना क्षेत्र के धकड़जोड़ा गांव में एक नाबालिग लड़की की फंदे से लटकता शव मिला है. पलाश के पेड़ में झूलते इस शव को मसलिया थाना पुलिस ने बरामद किया है. मृतका की पहचान 14 वर्षीय मिनीका टुडू उर्फ झुमरी के नाम से हुई है.
मिनीका टुडू मूल रूप से मसलिया थाना क्षेत्र के कुंजवना गांव की रहने वाली है. दो साल की उम्र से ही वह अपने फूफा गिरधारी टुडू के यहां धकड़जोड़ा गांव में रहती थी. बीती रात चचेरी फुआ के साथ धकड़जोड़ा गांव के नीचे टोला वह शादी देखने के लिये गई थी़ वहां उसकी फुआ ने मिनीका को एक छोटे बच्चे को देखने के लिये छोड़ दिया था और खुद विवाह अनुष्ठान में शरीक हो रही थी.
करीब आधा घंटे बाद पहुंच कर देखा वहां मीनिका नहीं थी़ रात में काफी खोजबीन के बाद भी सुराग नहीं मिला़ सुबह शौच में गये एक ग्रामीण ने गांव के ही नीचे टोला के दक्षिण दिशा में पलाश के पेड़ पर फंदे से लटकता शव देखा़ इसकी सूचना गांव के प्रधान को दी गयी, तब मसलिया थाना पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे हत्या का मामला मान रही है. शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है. मृतका के फूफा गिरीधारी टुडू के बयान पर गांव के ही संजीव चौड़े व अन्य अज्ञात सहयोगी के विरुद्घ मसलिया थाना कांड संख्या 45/15 में भादवि की घारा 302,201,34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है़