दलाही . मसलिया थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी गांव में सोमवार करीब सुबह साढ़े दस बजे समरूद्दीन अंसारी के पॉल्ट्री फार्म में पहुंचकर तोड़फोड़ करने व धक्का-मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है़ फार्म के मालिक समरूद्दीन अंसारी के मुताबिक यह तोड़फोड़ मसलिया थाना के कुछ पुलिसकर्मियों ने ही किया. पॉल्ट्री व्यवसायी ने अपनी मां असीरन बीबी के साथ भी धक्का मुक्की करने की शिकायत की है. मामला जमीन विवाद का है. फार्म मालिक का दावा है कि प्लॉट नंबर 70 में फार्म जंगल झाड़ी मौजा में आता है़ वहीं नुनुबाबू मिर्धा, जंगीलाल मिर्धा एवं आनंद देवी का कहना है कि उक्त जमीन उनकी निजी है़ ———————–छेड़खानी का आरोपदलाही . मसलिया थाना क्षेत्र के हाड़ोरायडीह गांव के धनमुनी हेंब्रम ने गांव के ही रंजीत मंडल, सुगेन मंडल एवं अरविंद मंडल पर गाली गलौज एवं लज्जा भंग करने का आरोप लगाया है़ धनमुन हेंम्ब्रम ने थाना कांड संख्या 43/15 में भादवि 354, 504, 34 के तहत मामला दर्ज कराया है़ मसलिया थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अरविंद मंडल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. ——————–ट्रांसफॉर्मर की हुई चोरीदलाही . टोंगरा थाना क्षेत्र के दुधानी एवं पहाड़पुर गांव में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतिकरण के तहत लगा दस-दस केवी का ट्रांसफॉर्मर अज्ञात चोरों द्वारा चुरा लिया गया है. शनिवार देर रात को अज्ञात चोरों ने अक्त गांवों के ट्रांसफॉर्मर की चोरी हो जाने से गांव में अंधेरा छाया हुआ है़ लगातार ट्रांसफॉर्मर की चोरी से गांव वाले हतप्रभ हैं, वहीं प्रशासन भी चोरों को पकड़ने की बजाय केवल प्राथमिकी दर्ज कर शिथिल पड़ जा रही है.
BREAKING NEWS
पॉल्ट्री फ ार्म में तोड़फोड़ का आरोप
दलाही . मसलिया थाना क्षेत्र के बेलपहाड़ी गांव में सोमवार करीब सुबह साढ़े दस बजे समरूद्दीन अंसारी के पॉल्ट्री फार्म में पहुंचकर तोड़फोड़ करने व धक्का-मुक्की करने का मामला प्रकाश में आया है़ फार्म के मालिक समरूद्दीन अंसारी के मुताबिक यह तोड़फोड़ मसलिया थाना के कुछ पुलिसकर्मियों ने ही किया. पॉल्ट्री व्यवसायी ने अपनी मां […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement