27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके ::: सीओ ने की शराब दुकान व लाइन होटल में छापेमारी

पलाशी में स्टॉक में मिला अंतरदो होटल मालिकों पर लगाया एक-एक हजार का जुर्मानाप्रतिनिधि, जामा उपायुक्त के निर्देश पर अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने शराब दुकान व लाइन होटलों में छापेमारी की. छापेमारी में सीओ व उत्पाद विभाग के एसआइ संजय कुमार ने जामा दुमका पथ के किनारे कंपोजिट शराब दुकान घोड़ीबाद, देशी शराब दुकान […]

पलाशी में स्टॉक में मिला अंतरदो होटल मालिकों पर लगाया एक-एक हजार का जुर्मानाप्रतिनिधि, जामा उपायुक्त के निर्देश पर अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह ने शराब दुकान व लाइन होटलों में छापेमारी की. छापेमारी में सीओ व उत्पाद विभाग के एसआइ संजय कुमार ने जामा दुमका पथ के किनारे कंपोजिट शराब दुकान घोड़ीबाद, देशी शराब दुकान महारो, विदेशी शराब दुकान महारो एवं भागलपुर पथ के कंपोजिट शराब दुकान पलाशी में स्टॉक पंजी आदि की जांच की. इस दौरान उन्होंने कंपोजिट शराब दुकान पलाशी में स्टॉक पंजी एवं भौतिक स्टॉक में अंतर पाया. इसके लिए उत्पाद विभाग के नियम के तहत कार्रवाई करने का आदेश दिया. वहीं सैनिक लाइन होटल में कुछ लोगों को शराब का सेवन करते और सिलांदा होटल के मालिक छोटू सोरेन को शराब बेचते हुए पाया. उन्होंने इसके लिए दोनों होटल मालिकों परमेश्वर हेंब्रम व छोटू हेंब्रम पर एक हजार रुपये का अर्थदंड लगाया………………………फोटो 18 जामा 1शराब दुकान में स्टॉक पंजी की जांच करते सीओ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें