प्रतिनिधि, रामगढ़पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को बीडीओ राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. विकास भवन में हुई इस बैठक में बीडीओ ने बीआरजीएफ, पेंशन, इंदिरा आवास आदि की समीक्षा की. इस दौरान समिति के सदस्यों ने बीडीओ से स्कूलों में छात्रों के बीच गुणवत्ता वाले पोशाक को सदस्यों के बीच वितरण करने की मांग की. वहीं भतोडि़या बी पंचायत के सदस्य भूदेव मंडल ने शिकायत की कि जिला प्रशासन के आदेश के बावजूद जिला परिषद सदस्यों ने उन्हें एक करोड़ की जगह मात्र 22 लाख रुपये ही प्रदान किया है. वहीं प्रमुख शिवलाल मरांडी ने एक ही पंचायत सेवक को विगत 5 साल से पद स्थापित होने से मनरेगा योजना के फेल होने की शिकायत की. बीडीओ श्री प्रसाद ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि ऐसे पंचायत सचिवों का अप्रैल माह तक दूसरे पंचायतों में स्थानांतरण किया जायेगा. साथ ही उन्होंने सभी कर्मियों को ग्रामसभा द्वारा प्रस्तावित योजनाओं को प्रखंड को सौंपने का आदेश दिया है. मौके पर प्रमुख शिवलाल मरांडी, सुनील कुमार, सहायक अभियंता रमाकांत आदि मौजूद थे. ………………………..फोटो 18 रामगढ़ 2पंचायत समिति के सदस्यों के साथ बैठक करते बीडीओ…………………..
पंचायत समिति की हुई बैठक
प्रतिनिधि, रामगढ़पंचायत समिति के सदस्यों की बैठक बुधवार को बीडीओ राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. विकास भवन में हुई इस बैठक में बीडीओ ने बीआरजीएफ, पेंशन, इंदिरा आवास आदि की समीक्षा की. इस दौरान समिति के सदस्यों ने बीडीओ से स्कूलों में छात्रों के बीच गुणवत्ता वाले पोशाक को सदस्यों के बीच वितरण करने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement