30.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा ने चलाया स्वाइन फ्लू बचाव अभियान

दुमका . भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी मोरचा द्वारा सोमवार को बेदिया पंचायत में स्वाइन फ्लू बचाव तथा सदस्यता अभियान चलाया गया. अध्यक्ष पंकज वर्मा के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में जर्जर सड़क, बिजली तार का लटकना, पेयजल कनेक्शन नहीं होने, खराब चापानल आदि समस्याओं की जानकारी ली गयी. मौके पर उपाध्यक्ष रवि शंकर […]

दुमका . भारतीय जनता पार्टी व्यवसायी मोरचा द्वारा सोमवार को बेदिया पंचायत में स्वाइन फ्लू बचाव तथा सदस्यता अभियान चलाया गया. अध्यक्ष पंकज वर्मा के नेतृत्व में चलाये गये इस अभियान में जर्जर सड़क, बिजली तार का लटकना, पेयजल कनेक्शन नहीं होने, खराब चापानल आदि समस्याओं की जानकारी ली गयी. मौके पर उपाध्यक्ष रवि शंकर गुप्ता, संगठन सचिव रोहित कुमार, राजकुमार, रमेश कुमार, महेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.

अनुदेशक संघ की बैठक 20 अप्रैल को दुमका . प्रमंडलीय अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशक संघ की बैठक सोमवार को उपाध्यक्ष श्यामा पद मंडल की अध्यक्षता में हुई. बैठक में अनुदेशकों के समायोजन के लिए रणनीति तय की गई. साथ ही संघ की अगली बैठक 20 अप्रैल को चिल्ड्रेन पार्क में करने का निर्णय लिया गया. मौके पर लाल मोहम्मद अंसारी, उदय नारायण सिंह, संतोष कुमार जायसवाल, महेंद्र साहनी, अनसा रूल हक, बैजनाथ ठाकुर, अमर मोदी, अनिल मंडल, रघुनाथ मरांडी, राम प्रसाद राय, बलराम राउत, नयन बास्की आदि मौजूद थे.

नि:शुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर 19 को दुमका . नि:शुल्क एंटी रेबीज टीकाकरण शिविर का आयोजन 19 मार्च को प्रातीयकृत पशु चिकित्सालय परिसर में किया जायेगा. यह शिविर पशुशल्य चिकित्सक डा सुनील कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सुबह 8 बजे से दिन के 2 बजे तक लगाया जायेगा. पशुशल्य चिकित्सक डा सिन्हा ने इस शिविर में जानवरों को लाकर रेबीज का टीका लगाने की अपील की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें