33.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूत्री मांगों को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

रामगढ़. प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया तथा 9 सूत्री मांगपत्र बीडीओ को सौंपा गया. इसमें भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने, स्थानीयता नीति से छेड़छाड़ बंद करने, पेयजल के लिए बाजार में जलमिनार का निर्माण कराने, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य महकमा, शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त […]

रामगढ़. प्रखंड कांग्रेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को रामगढ़ प्रखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया गया तथा 9 सूत्री मांगपत्र बीडीओ को सौंपा गया. इसमें भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को वापस लेने, स्थानीयता नीति से छेड़छाड़ बंद करने, पेयजल के लिए बाजार में जलमिनार का निर्माण कराने, आंगनबाड़ी, स्वास्थ्य महकमा, शिक्षा क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार को समाप्त करने, मेलर समुदाय के कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमें को वापस लेने आदि शामिल हैं. धरना को संबोधित करते हुए कांग्रेसी नेता डा सुशील मरांडी ने स्थानीयता नीति व भूमि अधिग्रहण अध्यादेश को जनविरोधी बताया और कहा कि इससे सरकार कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष भूदेव मांझी, राम कल्याण राय, जामा प्रखंड अध्यक्ष प्रेम साह सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें