23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली मिस्त्रियों ने रखा एक दिवसीय उपवास

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के बैनर तले बिजली मिस्त्री बुधवार को अपनी मांगों को लेकर उपवास पर रहे. स्वामी विवेकानंद चौक पर उपाध्यक्ष दशरथ प्रसाद साह के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपवास के माध्यम से बिजली मिस्त्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के नाम 5 सूत्री मांग पत्र […]

प्रतिनिधि, दुमका झारखंड विद्युत सप्लाई तकनीकी श्रमिक संघ के बैनर तले बिजली मिस्त्री बुधवार को अपनी मांगों को लेकर उपवास पर रहे. स्वामी विवेकानंद चौक पर उपाध्यक्ष दशरथ प्रसाद साह के नेतृत्व में उपवास कार्यक्रम का आयोजन किया गया. उपवास के माध्यम से बिजली मिस्त्रियों का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल के नाम 5 सूत्री मांग पत्र सौंपा और न्याय की गुहार लगायी. इसके बाद मांग पत्र व वरीयता सूची की प्रतिलिपि महाप्रबंधक को भी सौंपी गयी. इसमें बिजली मिस्त्रियों को मानव दिवस कर्मी मानते हुए अविलंब नियुक्ति करने, वरीयता सूची के आधार पर मानव दिवस कर्मी का सभी लाभ मुहैया कराने, विभागीय कार्य के दौरान दुर्घटनाग्रस्त होने पर चिकित्सा व्यय देने तथा मृत्यु हो जाने पर 250000 रुपये मुआवजा के रूप में देने, मानव दिवस कर्मी मानते हुए इपीएफ के मद में राशि काटते हुए इपीएफ विभाग में उक्त राशि को जमा करने आदि मांग शामिल हैं. मौके पर सोहन सिंह, मुकद्दर अंसारी, सुशील दत्ता, राम तुरी, अजय कुमार सिंह, मुकेश राम, प्रकाश तुरी, सुरेश राय, रवींद्र प्रसाद शर्मा, छोटू कुमार, विक्की मिश्रा, संजय रजक, उमेश, श्रवण कुमार, अरविंद रजक, कृष्णा दास, दिलचन यादव, नलीन दत्ता, श्रवण कुमार मंडल, मो अनवर, गौतम चंद्र गोराईं, उज्जवल कुमार दास, प्रकाश कुमार दे, लखन दास, शिबू सोरेन, महेंद्र राउत आदि मौजूद थे. ………………………फोटो11-दुमका-34

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें