रानीश्वर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रानीश्वर अंचल कमेटी का सम्मेलन शनिवार को निझुरी मोड़ के पास हुआ़ सम्मेलन का उदघाटन अजित कुमार पाल ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया़ सम्मेलन में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये़ उपस्थित पूर्व जिला सचिव शारदा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल का पार्टी जोरदार विरोध कर रही है तथा मसानजोर डैम से निकाले गये मयुराक्षी बायां तट मुख्य नहर व शाखा नहरों की मरम्मती व राज्य सरकार स्थानीय नीति लागू कर स्थानीय लोगों की सरकारी नौकरी में बहाली नहीं करने पर पार्टी आंदोलन पर उतरने का निर्णय लिया़ अंचल सम्मेलन में निताई मंडल पुन: अंचल सचिव चुने गये़ गौर भंडारी व अलन मुर्मू सहायक अंचल सचिव चुने गये़ इसके अलावा 19 सदस्यीय कार्यकारिणी सदस्य का भी चयन किया गया़ जिसमें अजित पाल, सुशील चंद्र मांझी, निताई मंडल, प्रफुल्ल सोरेन, मिनती हांसदा, बबलू बेसरा आदि का चयन किया गया़ समिति में पांच आमंत्रित सदस्य का भी चयन किया गया़
निताई मंडल दोबारा चुने गये अंचल सचिव
रानीश्वर. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी रानीश्वर अंचल कमेटी का सम्मेलन शनिवार को निझुरी मोड़ के पास हुआ़ सम्मेलन का उदघाटन अजित कुमार पाल ने पार्टी का झंडोत्तोलन कर किया़ सम्मेलन में तीन महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किये गये़ उपस्थित पूर्व जिला सचिव शारदा प्रसाद गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा भूमि अधिग्रहण बिल का पार्टी जोरदार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement