18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धार्मिक// टोंगरा में धूमधाम से मनी काराम पूजा

रानीश्वर. टोंगरा गांव के मांझी थान में ग्रामीणों द्वारा संतालों का पवित्र पर्व मांक मोडे काराम धूमधाम से मनायी गयी़ दो दिवसीय काराम पर्व गुरुवार से शुरू हुआ था जो शुक्रवार की शाम को संपन्न हो गया़ गांव के मांझी थान में सरमुंडी-दुमदुमी गांव से आये गुरु ने विधि विधान से नायकी के साथ करम […]

रानीश्वर. टोंगरा गांव के मांझी थान में ग्रामीणों द्वारा संतालों का पवित्र पर्व मांक मोडे काराम धूमधाम से मनायी गयी़ दो दिवसीय काराम पर्व गुरुवार से शुरू हुआ था जो शुक्रवार की शाम को संपन्न हो गया़ गांव के मांझी थान में सरमुंडी-दुमदुमी गांव से आये गुरु ने विधि विधान से नायकी के साथ करम डाली की स्थापना कर पूजा की़ जिसमें गांव की महिलाएं व पुरुष बच्चे सभी शामिल थे़ करम डाली स्थापना के बाद धर्मगुरु ने प्रवचन किया़ दूसरे दिन महिलाओं ने उपवास रह कर करम देवता की पूजा अर्चना की़ पूजा संपन्न होने के बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया़ जिसमें महिला व पुरुषों ने भाग लिया़ सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली टीम को पूजा कमेटी द्वारा पुरस्कृत भी किया गया़ ग्रामीण शिवधन हेंब्र्रम ने बताया कि टोंगरा गांव में दो साल से काराम पूजा समारोह पूर्वक मनाया जा रहा है़ ग्रामीणों के सहयोग से पूजा की जाती है. मौके पर पुजारी अर्जुन मुर्मू, खोदा वास्की, ग्राम प्रधान पानेश्वर सोरेन, नायकी पुलिस सोरेन, कुडाम नायकी राजेंद्र हेम्ब्रम, जोंक मांझी लेडहा टुडू तथा ग्रामीण दिवी सिंह सोरेन, कृष्णा हेम्ब्रम, होपना हांसदा, सोमलाल सोरेन, विष्णु हेम्ब्रम, अविलास टुडू, शिवधन हेम्ब्रम आदि उपस्थित थे़फोटो 7 डीएमके/रानीश्वर 1 व 2——————–1़टोंगरा गांव में काराम पूजा में शामिल महिलाएं2़कराम पूजा के अवसर पर नृत्य करते ग्रामीण——————————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें