दुमका: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् द्वारा संगठन के स्थानीय कार्यालय होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से प्रदेश सह मंत्री गुंजन मरांडी, पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विमल मरांडी, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रवि कुमार, नगर अध्यक्ष डॉ संजीव सिन्हा उपस्थित थे.
प्रदेश सह मंत्री गुंजन मरांडी ने इस पर्व को पारंपरिक तरीके से मनाने की अपील की तथा सामाजिक सौहार्द्र को बनाये रखने का आ ान किया. पूर्व राष्ट्रीय मंत्री विमल मरांडी ने कहा कि परमात्मा ने अगर किसी राष्ट्र को सबसे अधिक समृद्ध बनाया है, तो वह भारत है.
यहां की संस्कृति-सभ्यता और विविधता दूसरों से अलग करती है. श्री मरांडी ने कहा कि होली खुशी का पर्व है, लेकिन शराब पीकर लोग इस पर्व के सौहार्द को बिगाड़ने का काम करते हैं. समाज को नशामुक्त होली खेलने की जरूरत है. कार्यक्रम का संचालन प्रदेश जनजातीय सह प्रमुख मनोज हांसदा ने किया. मौके पर विभाग संगठन मंत्री दुर्गेश कुमार, बबलू राय, सुकुमार पाल, संतोष राय, डॉक्टर राय, महादेव मरांडी, सौरभ मिस्त्री, संतोष सैफुद्दीन, सौरभ कुमार, अभिषेक कुमार, विशाल कुमार आदि मौजूद थे.