25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मलूटी पंचायत के 23 में से 21 गांव अब भी ढिबरी के भरोसे

शिकारीपाड़ा: टेराकोटा स्थापत्य शैली में निर्मित मंदिर जैसे ऐतिहासिक धरोहर को संजोये रखने वाले पर्यटन स्थल मलूटी का इलाका विकास के मामले में उपेक्षित है. मलूटी गांव में प्रतिदिन 1-2 घंटे ही बिजली मिलती है. वहीं इस पंचायत के 23 गांवों में से 21 गांवों में विद्युत सेवा बंद है. पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण […]

शिकारीपाड़ा: टेराकोटा स्थापत्य शैली में निर्मित मंदिर जैसे ऐतिहासिक धरोहर को संजोये रखने वाले पर्यटन स्थल मलूटी का इलाका विकास के मामले में उपेक्षित है. मलूटी गांव में प्रतिदिन 1-2 घंटे ही बिजली मिलती है. वहीं इस पंचायत के 23 गांवों में से 21 गांवों में विद्युत सेवा बंद है. पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के तहत जोबाटोला व धरवाटोला का अब तक विद्युतीकरण नहीं हुआ. यहां तार व पोल नहीं लगाया है.

सिजुवा में टांसफॉर्मर चोरी होने व कुरुमदाहा, घटकपुर, फूलपहाड़ी, डुमरिया, पंतरंगा, कदमगडि़या, धीरनगर, कुचीबोना, भागाबांध, चांदपुर जैसे गांवों में ट्रांसफॉर्मर जले हुए हैं. इन गांवों में बिजली नहीं जल रही है जिससे 5 हजार के करीब ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं.

पंचायत के मुखिया श्याम मरांडी ने बताया कि पूरे पंचायत में केवल मलुटी में ही कभी कभी बिजली जलती है शेष 22 गांवों में टांसफॉर्मर जलने वे चोरी होने से विद्युत सेवा प्रभावित है. इसके लिए कई बार विभाग को आवेदन दिया गया है, सिवाय आश्वासन के आज तक कुछ भी हासिल नहीं हुआ है. विभाग के कनीय अभियंता पोरेस सोरेन ने बताया की जले व चोरी हुए ट्रांसफॉर्मरों की सूची विभाग को दी गई है. ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति होने वाली है. जल्द ही नया टांसफॉर्र्मर लगा कर तार पोल को सही कर विद्युत सेवा बहाल की जायेगी. जो गांव राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना से वंचित रह गये हैं, उन गांवों में भी बिजली पहुंचाने की पहल शीघ्र होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें