दुमका . झारखंड मुक्ति मोरचा प्रखंड समिति की बैठक शुक्रवार को खिजुरिया स्थित गुरुजी आवास में हुई. इसकी की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मो सिराजुद्दीन अंसारी ने की. इसमें भूमि अधिग्रहण अध्यादेश व स्थानीयता को परिभाषित करने को लेकर केंद्र व राज्य सरकार के विरुद्ध दो मार्च को एक दिवसीय धरना देने का निर्णय लिया गया.
श्री अंसारी ने कहा कि कार्यकर्ता अपनेे-अपने परंपरागत हथियार के साथ एक दिवसीय धरना प्रदर्शन को सफल बनायेंगे.
यह धरना प्रदर्शन ऐतिहासिक होगा. जिसमें सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद होंगे. इस अवसर पर सांसद शिबू सोरेन, जिलाध्यक्ष सुभाष सिंह, सचिव शिवा बास्की, विवेक राउत, अशोक मुर्मू, प्रमोद मंडल, पंचानंद वेद, प्रदीप नारायण टुडू, पंचायत अध्यक्ष विजय कुमार मल्लाह, खुर्शीद आलम, प्रेम हांसदा, एमानुवेल सोरेन, बबलू बेसरा, फुरकान अंसारी, प्रेमचंद सिंह, युसुफ अंसारी आदि उपस्थित थे.