17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड काउंसिल ऑफ चर्चेज की हुई बैठक// 7-8 मार्च को दुमका में ख्रीस्तीय एकता समारोह

संवाददाता, दुमकाझारखंड काउंसिल ऑफ चर्चेज की बैठक दुमका में एनइएलसी बंदरजोरी मिशन के प्रांगण में हुई, जिसमें 7-8 मार्च को अंतर क्लीसियाई प्रार्थना सभा सह ख्रीस्तीय एकता समारोह का आयोजन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा कार्ययोजना बनायी गयी. तय किया गया कि सात मार्च को जेसीसी से जुड़े विभिन्न चर्चों के प्रतिनिधियों […]

संवाददाता, दुमकाझारखंड काउंसिल ऑफ चर्चेज की बैठक दुमका में एनइएलसी बंदरजोरी मिशन के प्रांगण में हुई, जिसमें 7-8 मार्च को अंतर क्लीसियाई प्रार्थना सभा सह ख्रीस्तीय एकता समारोह का आयोजन करने को लेकर विचार विमर्श किया गया तथा कार्ययोजना बनायी गयी. तय किया गया कि सात मार्च को जेसीसी से जुड़े विभिन्न चर्चों के प्रतिनिधियों की संताल परगना जोनल बैठक होगी, जिसमें कमेटी का गठन किया जायेगा, जबकि दूसरे दिन यह समारोह होगा. इस आयोजन में सीएनआई, एनईएलसी, बिलिवर्स चर्च, मेथोडिस्ट चर्च ऑफ इंडिया, एसेंबली ऑफ गॉड, पेंटीकोस्टल होलीनेस, बर्दन चर्चेज ऑफ इंडिया एवं ऑपरेशन मोबिलाइजेशन आदि सहभागी होंगे.बैठक में जेसीसी के वाइस चेयरमेन दुलर लकड़ा, सेकरेट्री अरुण बारुवा, कार्यकारी सदस्य डॉ एमएम एक्का, राजकुमार नागबंशी, अटल खेश, एनईएलसी के सेकरेट्री सरोज चंद्र झा,बजल मुर्मू, इमानुएल चित्रकार, इमानुएल मुर्मू, मार्शिलियुस हांसदा, एलीना बअी सोरेन, सिंटू मरांडी, अनुग्रह एस किंडो, सुनील मरांडी, ए हेंब्रम, श्रीजल हेंब्रम आदि मौजूद थे.———————————-फोटो26 दुमका चर्चबैठक में विभिन्न चर्च के प्रतिनिधि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें