12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेगा लोक अदालत में 26 मामलों का निष्पादन और 57382 रूपये की वसूली

कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंगलवार को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष रामधारी यादव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर झा, अस्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश रामसिया सिंह एवं एसपी कालेज के डॉ केपी […]

कोर्ट प्रतिनिधि, दुमकाजिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में मंगलवार को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया गया. लोक अदालत का उदघाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष रामधारी यादव, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर झा, अस्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष एवं सेवानिवृत्त न्यायाधीश रामसिया सिंह एवं एसपी कालेज के डॉ केपी यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. प्राधिकार के अध्यक्ष रामधारी यादव ने अपने संबोधन में कहा कि लोक अदालत के माध्यम से लोग सरल और सुलभ न्याय प्राप्त कर लाभान्वित हो रहे हैं. बैंक लोन के मामले में केस होने से पहले ही लोक अदालत में सुलझ रहा है. लोक अदालत से होने वाले लाभ की जानकारी दूर-दराज देहात में लोगों तक पहुंचे इसके लिए और अधिक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है. उदघाटन के अवसर पर कार्यपालक दंडाधिकारी प्रीतिलता मुर्मू, न्यायिक पदाधिकारी व समाजसेवी सत्येंद्र सिंह, मध्य विद्यालय डंगालपाड़ा के प्रधानाध्यापक शिवनारायण दर्वे आदि उपस्थित थे. प्राधिकार के सचिव ने बताया कि 24 से 28 फरवरी तक मेगा लोक अदालत में क्लेम केस, सुलहनीय अपराधीक एवं सिविल वाद, पारिवारिक मामले, बिजली, बैंक, उत्पाद, पुलिस केस, प्रि लिटिगेशन खनन एवं अन्य विभाग से संबंधित मामलों को सुलह समझौता के माध्यम से निपटारा किया जायेगा. मेगा लोक अदालत के प्रथम दिन कुल दस अस्थायी बेंच के मााध्यम से 26 मामलों का निष्पादन करते हुए कुल 57382 रुपये की वसूली की गई…………………….फोटो 24 दुमका मेगा लोक अदालत- 1, 2मेगा लोक अदालत का उदघाटन करते अध्यक्ष व अन्य…………………

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें