21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंक्रीमेंट को लेकर शिक्षक मिले मंत्री से

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में 2008 में नियुक्त शिक्षकों ने पीएचडी इंक्रीमेंट की मांग को लेकर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी से मुलाकात की. शिक्षकों ने बताया कि नियुक्ति के पूर्व पीएचडी कर चुके शिक्षकों को पांच इंक्रीमेंट व एमफिल धारकों को तीन तथा नियुक्ति के बाद पीएचडी तथा एमफिल डिग्री लेने वालों […]

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय में 2008 में नियुक्त शिक्षकों ने पीएचडी इंक्रीमेंट की मांग को लेकर समाज कल्याण मंत्री डॉ लुइस मरांडी से मुलाकात की. शिक्षकों ने बताया कि नियुक्ति के पूर्व पीएचडी कर चुके शिक्षकों को पांच इंक्रीमेंट व एमफिल धारकों को तीन तथा नियुक्ति के बाद पीएचडी तथा एमफिल डिग्री लेने वालों को क्रमश: तीन व दो इंक्रीमेंट देने का प्रावधान है. 2008 से मिल रहे इंक्रीमेंट, जो पांचवें वेतनमान के तहत थे, उससे सभी शिक्षकों का एरियर भी 2008 से 2011 तक लंबित है. इंक्रीमेंट के एरियर का भी भुगतान नहीं किया गया है. मिलने गये प्रतिनिधिमंडल में 2008 शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अजय सिन्हा, एसएल बौंडिया, डॉ सुशील टुडू, डॉ आरआर सिन्हा आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें