– शिवमंदिर डंगालपाड़ा से होगा वाहनों का प्रवेश- हिजला पहाड़ी के किनारे होते हुए भाया शिवमंदिर होकर लौटना होगा वाहनों कोसंवाददाता, दुमकाजनजातीय हिजला मेला महोत्सव 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. मेला प्रांगण में दुकानें सजने लगी है और झूले आदि लगने लगे हैं. साज-सजावट का काम भी अंतिम चरण में है. बुधवार को उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने हिजला मेले से संबंधित तैयारियों को जायजा लिया. उन्होंने कहा कि इस वर्ष हिजला मेला क्षेत्र पहुंचने के लिए नयी ट्रैफिक व्यवस्था बहाल की गयी है. इस व्यवस्था के तहत अब सभी छोटी-बड़ी वाहनों का प्रवेश शिवमंदिर डंगालपाड़ा से दक्षिण दिशा की ओर से होगा और सभी वाहन हरणाकुं डी होते हुए मेला क्षेत्र में प्रवेश करेंगे. वापसी के लिए हिजला पहाड़ी के किनारे वाटर फिल्ट्रेशन प्लांट एवं मूक बधिर स्कूल होते हुए शिवमंदिर चौक से वाहनों का निकास होगा. इससे संबंधित रोड मैप भी जारी कर दिया गया है. ————————-18 दुमका 14
हिजला मेला: इस बार रहेगी नई ट्रैफिक व्यवस्था
– शिवमंदिर डंगालपाड़ा से होगा वाहनों का प्रवेश- हिजला पहाड़ी के किनारे होते हुए भाया शिवमंदिर होकर लौटना होगा वाहनों कोसंवाददाता, दुमकाजनजातीय हिजला मेला महोत्सव 20 फरवरी से शुरू हो रहा है. इस मेले के सफल आयोजन को लेकर तैयारियां लगभग पूरी की जा चुकी है. मेला प्रांगण में दुकानें सजने लगी है और झूले […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement