शिकारीपाड़ा: प्रखंड के मुड़ाआम पंचायत में राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण के दौरान काला पानी गांव के गाड़ाटोला व चकलता गांव के हिस्सा टोला को छोड़ दिया गया है. जबकि इंदरबनी के हरिजन टोला में ट्रांसफॉर्मर की चोरी हो जाने से विद्युत सेवा बाधित है. उक्त तीनों टोलों में लगभग 700 की आबादी आज भी अंधेरे में जिने को विवश हैं.
पंचायत के मुखिया मानवेल मुर्मू ने बताया कि गंडाटोला व हिस्साटोला में विद्युतीकरण करने व इंदरबनी के हरिजन टोला में नया ट्रांसफॉर्मर के लिए कई बार विभाग को इसकी जानकारी के लिए आवेदन दिया गया है. लेकिन आज तक न तो गंडाटोला व हिस्सा टोला में विद्युतीकरण का कार्य हुआ और न ही हरिजन टोला में नया ट्रांसफॉर्मर ही लगाया गया है. विभाग के कनीय अभियंता पोरेश सोरेन ने बताया कि ट्रांसफॉर्मर की आपूर्ति हो रही है. जल्द ही ट्रांसफॉर्मर लगाया जायेगा. छूटे हुए जगहों पर विद्युतीकरण 12वीं योजना के तहत किया जायेगा.
22 पंचायतों में बनाया गया 48 नया वार्ड शिकारीपाड़ा .प्रखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 22 पंचायतों में 48 नये वार्ड बनाये गये हैं. प्रखंड में 2011 की जनगणना के अनुसार 1,31,464 की आबादी के आधार पर पंचायतों में वार्डों का सीमांकन किया गया. इस क्रम में वार्डों की संख्या 218 से बढ़ाकर 266 कर दी गई है. बीपीआरओ अयोध्या दास ने बताया कि 2011 की जनगणना के आधार पर 48 नये वार्ड बनाये गये हैं.