राजभवन में आमजनों से मिले हेमंत, सुनी समस्यायें
– आनंद जायसवाल –
दुमका : राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आम जनों से भी मुलाकात की. उनसे मिलने, शिकायत–फरियाद सुनाने के लिए काफी लोग जुटे हुए थे. सहयोगी दलों के भी राजनीतिक कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की जनसमस्याओं से संबंधित ज्ञापन सौंपा.
राजद जिला अध्यक्ष अमरेंद्र यादव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने दुमका में मेडिकल कॉलेज की स्थापना करने, इंजीनियरिंग कॉलेज में चालू सत्र से ही पढ़ाई चालू कराने, संताल परगना औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार गठित करने, उपराजधानी में मिनी सचिवालय की स्थापना करने, एसपीटी–सीएनटी में संशोधन कर राज्य में एकल कास्तकारी कानून लागू करने, पारा शिक्षक, बीआरपी, सीआरपी को सम्मानजनक वेतन देने, दुमका में उच्च न्यायालय स्थापित कराने, सीएम कैंप कार्यालय में ओएसडी की प्रतिनियुक्ति करने तथा बेरोजगारों को भत्ता तथा छात्रों को लैपटॉप देने की मांग की.
पेंशनधारियों की परेशानी दूर करे सरकार
झारखंड राज्य पेंशनर समाज की ओर से मिलने पहुंचा शिष्टमंडल ने सीएम को ज्ञापन सौंपकर पेंशनधारियों के वेतन पुनरीक्षण संबंधित मामले का त्वरित निष्पादन कराने, विसंगतियों को दूर करने तथा उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये आदेश का अनुपालन कराने की मांग की गयी. इसका नेतृत्व अध्यक्ष संतलाल भगत ने किया.
संबंद्ध कॉलेजों को करें अंगीभूत
वहीं संबद्ध डिग्री कॉलेज महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ मुकुल कुमार सिंह व संयुक्त सचिव महेश कापरी ने भेंट कर वित्त रहित शिक्षा नीति समाप्त कराने की मांग की. शिक्षकों ने कहा कि पिछले तीन दशक से ऐसे कॉलेज में अपनी सेवा देकर शिक्षा का प्रसार कर रहे शिक्षक आर्थिक व मानसिक शोषण का दंश झेल रहे हैं.
सरकार यदि इन कॉलेजों को अंगीभूत करेगी, तो न सिर्फ शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि शिक्षक–शिक्षकेत्तर कर्मचारियों की समस्याएं भी दूर हो जायेगी.
1996 में नियुक्त शिक्षकों को दें प्रोन्नति
1996 में नियुक्त शिक्षकों ने प्रोन्नति संबंधित मामले के निष्पादन कराने की गुहार लगायी. डॉ अमरेंद्र कुमार सिन्हा, डॉ खिरोधर प्रसाद यादव, डॉ सुधांशु शेखर व डॉ जयकुमार साह ने कहा कि मानव संसाधन विकास विभाग यूजीसी के प्रावधानों का उल्लंघन कर रहा है.
दुमका में चालू हो आकाशवाणी केंद्र
जिला सांस्कृतिक संघ ने राजभवन में सीएम से मिलकर उपराजधानी दुमका में आकाशवाणी व दूरदर्शन केंद्र की स्थापना कराने की मांग की. दुमका में आकाशवाणी केंद्र अब तक चालू नहीं हो सका है, जबकि दूरदर्शन का यहां केवल संप्रसारण केंद्र है. इस प्रतिनिधिमंडल में झारखंड कला केंद्र के प्राचार्य गौरकांत झा, शैलीसृजन के संस्थापक व अध्यक्ष राहुल रंजन, उज्जवल गुप्ता, राजीव रंजन आदि मौजूद थे.
शिक्षकों–कर्मचारियों की कमी हो दूर
माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल ने राज्य अध्यक्ष दिवाकर महतो के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को पांच सूत्री ज्ञापन सौंपा, जिसमें राज्य में प्राथमिक से लेकर विश्वविद्यालय स्तर पर शिक्षक –कर्मचारियों के रिक्त पदों पर बहाली करने, स्थापना अनुमति प्राप्त विद्यालयों का सरकारीकरण करने, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों को एसीपी का लाभ देने, सेवानिवृत्ति की उम्रसीमा 62 वर्ष करने, एनसीसी का ग्रुप हेडक्वार्टर दुमका में खोलने की मांग की गयी. इस दौरान अजय कुमार गुप्ता, अशोक कुमार साह, दिलीप झा आदि मौजूद थे.
60 वर्ष तक सुनिश्चित हो पारा शिक्षकों की सेवा
झारखंड प्रदेश पारा शिक्षक संघ ने पारा शिक्षकों की मांग को न्यूनतम साझा कार्यक्रम में शामिल किये जाने पर आभार जताया तथा सीएम से सम्मान जनक मानदेय देने, सेवा 60 साल तक सुनिश्चित कराने, टेट उत्तीर्ण पारा शिक्षकों को सीधी नियुक्ति देने, हड़ताल अवधि का मानदेय भुगतान कराने, जीवन बीमा का लाभ दिलाने की मांग प्रमुखता से उठायी गयी.
पारा शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल में ब्रजमोहन यादव, संजय कुमार, सहदेव मुमरू, देवेश कुमार, हरेकृष्ण सिंह, राजेंद्र मांझी, गौर गोपाल यादव, मतीन अंसारी, खलील अंसारी, संतोष सिंह आदि मौजूद थे.