12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रदर्शन// महिलाओं पर बढ़ते अत्याचार के खिलाफ ऐपवा का प्रदर्शन/

रजरप्पा सामूहिक दुष्कर्म मामले में स्पीडी ट्रायल की मांगसंवाददाता, दुमकाराज्य में महिलाओं के ऊपर बढ़ते अत्याचार, आये दिन हो रहे दुष्कर्म एवं यौन हिंसा की घटनाएं तथा रजरप्पा के चितरपुर में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म व एक की मृत्यु के मामले में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन (ऐपवा) ने दुमका […]

रजरप्पा सामूहिक दुष्कर्म मामले में स्पीडी ट्रायल की मांगसंवाददाता, दुमकाराज्य में महिलाओं के ऊपर बढ़ते अत्याचार, आये दिन हो रहे दुष्कर्म एवं यौन हिंसा की घटनाएं तथा रजरप्पा के चितरपुर में दो नाबालिग आदिवासी लड़कियों के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म व एक की मृत्यु के मामले में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला संगठन (ऐपवा) ने दुमका में रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. समाहरणालय के समक्ष किये गये इस प्रदर्शन में मध्याह्न भोजन श्रमिक भी शामिल हुईं.प्रदर्शन का नेतृत्व कर रही ऐपवा की अध्यक्ष बिटिया मांझी ने सामूहिक दुष्कर्म व एक की हत्या के मामले में स्पीडी ट्रायल कराने तथा तीन महीने के अंदर दोषियों को सजा दिलाने, पीडि़त लड़कियों को दस-दस लाख रुपये मुआवजा दिलाने, मामले में दिलीप साव व अन्य रसूखदार आरोपियों को अविलंब गिरफ्तार करने, गलत मेडिकल रिपोर्ट बनाने वाले चिकित्सक पर कार्रवाई करने, एमडीएम कर्मियों का मानदेय पांच हजार रुपये प्रतिमाह करने आदि की मांग की गयी. प्रदर्शन में शोभा सोरेन, गीता देवी, शांतिलता सोरेन, सोना मुर्मू, रीता देवी, पानसुरी मुर्मू आदि शामिल थे.——————12 दुमका 03उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करती ऐपवा की सदस्य.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें