संवाददाता, दुमकाउपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2015 के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुई, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी सह हिजला मेला समिति के सचिव सुधीर कुमार ने मेला का आयोजन 20 फरवरी से 27 फरवरी 2015 तक करने का प्रस्तावित रखा. मेला स्थल की रंगाई, पुताई, मरम्मति, रोशनी, पेयजल, परिवहन एवं पार्किंग व्यवस्था, अस्थाई शौचालयों का निर्माण, विधि व्यवस्था इत्यादि व्यवस्था के अतिरिक्त खेलकूद आयोजन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी एवं स्मारिका प्रकाशन पर आवश्यक निर्णय लिया गया. इस वर्ष मेले की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता बनाने के लिए सीसीटीवी लगाने का निर्देष दिया गया. सिविल ड्रेस में सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. मेला का प्रचार-प्रसार हिन्दी के साथ-साथ संताली एवं बंगला भाषा में भी कराने का निर्णय लिया गया. इस वर्ष स्मारिका में निजी संस्थानों के विज्ञापन भी आमंत्रित किये जाएंगे. समिति में पूर्व से नामित सदस्यों के सांस्कृतिक कार्यक्रम के संयोजन के लिए जीवानन्द यादव एवं गौरकान्त झा उप संयोजक के रूप में संयोजक जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी प्रभात शंकर को सहयोग करेंगे. इस बार मेला परिसर में अस्थाई शौचालयों की संख्या बढ़ायी जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रम उप समिति एवं अन्य उपसमितियों की बैठक में सदस्यों के नाम मंे आवश्यक संशोधन किया जायेगा. निष्क्रिय सदस्यों का नाम हटाया जायेगा. ———————–फोटो5 दुमका हिजला मेलाहिजला मेला की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में प्रशासनिक पदाधिकारी तथा शहर के प्रबुद्ध लोग.
प्र्रमुखता// 20 से शुरु होगा जनजातीय हिजला मेला महोत्सव, तैयारी को लेकर हुई बैठक// सुरक्षा के होंगे पुख्ता इंतजाम, पहली बार सीसीटीवी कैमरे से भी रखी जायेगी नजर// सिविल ड्रेस में भी तैनात रहेंगे सुरक्षा कर्मी
संवाददाता, दुमकाउपायुक्त हर्ष मंगला की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जनजातीय हिजला मेला महोत्सव 2015 के आयोजन को लेकर बैठक संपन्न हुई, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी सह हिजला मेला समिति के सचिव सुधीर कुमार ने मेला का आयोजन 20 फरवरी से 27 फरवरी 2015 तक करने का प्रस्तावित रखा. मेला स्थल की रंगाई, पुताई, मरम्मति, रोशनी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement