सरैयाहाट: अंचलाधिकारी जैरान लकड़ा ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में ग्राम प्रधान व मांझी संगठन की एक बैठक की. जिसमें अंचलाधिकारी ने सभी प्रधानों को राजस्व वसूली के लिए रसीद मुहैया करायी. इसके साथ ही रैयत से जमीन की राजस्व वसूली कर राजस्व की राशि को अंचल कार्यालय में जमा करने के निर्देश दिये.
ग्राम प्रधानों ने भी गेंजर सेटलमेंट की तरह ही हाल सर्वे में प्रधानी जोत में प्रधान का नाम अंकित कराने की मांग की़ मौके पर बालकृष्ण मांझी, सुनील कुमार गुप्ता, मनोज यादव, कमलाकांत महामरीक, बास्की मरांडी, लक्ष्मण मंडल, सुकदेव महतो, बैकुंठ यादव, सीताराम मरांडी, कार्तिक मंडल, गजाधर मंडल,अशोक यादव इत्यादि ग्राम प्रधान व मांझी हड़ाम मौजूद थे़