जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैचसंवाददाता, दुमकाजिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैच बुधवार को कैंप क्लब सीनियर एवं एनपीसीसी के बीच खेला गया. जहां कैम्प क्लब सीनियर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 32.3 ओवर में कैम्प क्लब सीनियर ने 190 रन का स्कोर खड़ा किया. आशीष ने सर्वाधिक 52 रन बनाये. वहीं नागेंद्र ने 25 तथा राजेश ने 18 रन बनाये. एनपीसीसी की ओर से सूरज पाठक व अमन सिंह ने तीन-तीन विकेट तथा गुफरान ने दो विकेट झटके. जवाबी पारी खेलने उतरी एनपीसीसी की टीम की ओर से अमन सिंह ने 32, योमेश ने 26 तथा सूरज पाठक ने 20 रन बनाये, पर टीम को हार से नहीं बचा सके. पूरी टीम 166 के स्कार पर ही ढेर हो गयी. कैम्प क्लब के गंेदबाज सोनल, राजेश व विशाल की सधी हुई गेंदबाजी के आगे एनपीसीसी के बल्लेबाजों की एक न चली और लगातार बल्लेबाज पैवेलियन लौटते गये. खिलाडि़यों को प्रोत्साहित करने के लिए सचिव ललित पाठक मैदान में मौजूद थे. मैन ऑफ दी मैच 52 रन बना कर कैम्प क्लब की जीत सुनिश्चित कराने वाले आशीष को दिया गया.
कैंप क्लब ने एनपीसीसी को 24 रनों से हराया
जिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैचसंवाददाता, दुमकाजिला क्रिकेट लीग का दूसरा मैच बुधवार को कैंप क्लब सीनियर एवं एनपीसीसी के बीच खेला गया. जहां कैम्प क्लब सीनियर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. 32.3 ओवर में कैम्प क्लब सीनियर ने 190 रन का स्कोर खड़ा किया. आशीष ने सर्वाधिक 52 रन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement