प्रतिनिधि, दुमकादुमका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड लेने वाले वैसे ऋणियों पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा, जिसने ऋण लेकर चुकता नहीं किया है. प्रबंधक निदेशक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आसनसोल, रानीबहाल, जामा, सिमरा, चिकनियां, जरमुंडी, सहारा, नोनीहाट, रायकिनारी, हरिपुर, पिंडारी, दलाही, मसलिया, मकरमपुर, रानीश्वर, आमजोरा, चोपाबथान, बांसकुली, आसनबनी, बारापलासी, सरसाजोल, कुशपहाड़ी, काठीकुंड, सालदाहा, मंगलपुर, नारगंज लैम्पस के ऐसे 375 ऋणि है, जो ऋणवापसी नहीं कर रहे हैं. प्रबंध निदेशक श्री सिंह ने शाखा प्रबंधक को निदेश दिया है कि अगर केसीसी धारकों ने एक सप्ताह के अंदर ऋण जमा नहीं करने किया, तो उन सभी के विरूद्ध सर्टिफिकेट केस दायर कर दिया जाय. प्रबंध निदेशक ने बताया कि पुराने डिफाल्टरों द्वारा ऋण चुकता नहीं किये जाने से नये किसान केसीसी लोन से वंचित हो रहे हैं.
375 केसीसी धारकों पर होगा सर्टिफिकेट केस
प्रतिनिधि, दुमकादुमका सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड लेने वाले वैसे ऋणियों पर सर्टिफिकेट केस किया जायेगा, जिसने ऋण लेकर चुकता नहीं किया है. प्रबंधक निदेशक राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आसनसोल, रानीबहाल, जामा, सिमरा, चिकनियां, जरमुंडी, सहारा, नोनीहाट, रायकिनारी, हरिपुर, पिंडारी, दलाही, मसलिया, मकरमपुर, रानीश्वर, आमजोरा, चोपाबथान, बांसकुली, आसनबनी, बारापलासी, सरसाजोल, कुशपहाड़ी, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement