दुमका : दुमका जिले के जामा प्रखंड के लगला पंचायत के तरबंधा गांव में सोमवार की सुबह विद्युत स्पर्शाघात से एक जंगली हाथी की मौत हो गयी. झुंड से बिछड़ा यह हाथी गेहूं के खेत के महज सात-साढ़े सात फीट ऊपर गुजरे उच्च क्षमता (11000 वोल्ट) वाले तार के संपर्क में आ गया, जिससे वहीं तड़पकर उसकी मौत हो गयी. उसके साथ एक अन्य हाथी पास के गांवों में डेरा जमाये रहा. यह हाथी बंधा बस्ती के पास उत्पात भी मचाता रहा.
सुबह 9 बजे हुआ हादसा : ग्रामीणों के मुताबिक करीब नौ बजे झुंड से बिछड़े दो हाथी नावाडीह, पुराना केशरी, सिटिकबोना, भोड़ासारे आदि गांवो से होते हुए तरबंधा पहुंचा था. इसी क्रम में एक खेत की मेड़ से उतरते वक्त एक विशालकाय हाथी उसकी चपेट में आ गया. जबकि दूसरा हाथी तार के बगल से गुजरने की वजह से बच गया.
पहुंची टीम : घटना की जानकारी मिलने के बाद पहले तो बासुकिनाथ वन क्षेत्र के वनपाल रामशरण सिंह वहां पहुंचे. बाद में जामा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार सुमन एवं अंचलाधिकारी शैलेश कुमार सिंह भी तरबंधा पहुंचे. पशु चिकित्सकों की टीम भी जांच के लिए पहुंची थी.