28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओके… दुमका एक्सप्रेस ने रौनक स्टार को किया पराजित

शिकारीपाड़ा/जामा . शिकारीपाड़ा एवं जामा में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में वहां के विधायक क्रम:श नलिन सोरेन एवं सीता सोरेन ने विजेता एवं उप विजेता टीमों की हौसला बढ़ाई. शिकारीपाड़ा के सीधचातर में डॉ आंबेडकर क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में दुमका एक्सप्रेस टीम ने रौनक स्टार लखनपुर को 2-0 से पराजित किया. पंचायत के मुखिया […]

शिकारीपाड़ा/जामा . शिकारीपाड़ा एवं जामा में आयोजित फुटबाल टूर्नामेंट में वहां के विधायक क्रम:श नलिन सोरेन एवं सीता सोरेन ने विजेता एवं उप विजेता टीमों की हौसला बढ़ाई. शिकारीपाड़ा के सीधचातर में डॉ आंबेडकर क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता में दुमका एक्सप्रेस टीम ने रौनक स्टार लखनपुर को 2-0 से पराजित किया. पंचायत के मुखिया मिथुस्लाक हांसदा ने विजेता टीम को 40 हजार रुपये व ट्रॉफी, उपविजेता को 30 हजार रुपये व ट्रॉफी, तृतीय स्थान पर आने वाली पौलसा टीम को 20 हजार रुपये तथा चौथे स्थान पर रही कुलकुलीडंगाल की टीम को 10 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. विधायक नलिन सोरेन ने बाद में उच्च विद्यालय सरसाजोल पहुंचकर छात्र-छात्राओं के बीच छात्रवृत्ति का वितरण किया.जामा के उदलखाप फुटबाल मैदान में आयोजित टूर्नामेंट में डायमंड क्लब भोड़ासारे ने हरलाडंगाल को 1-0 से पराजित किया. यहां विजेता टीम को विधायक सीता सोरेन ने 3000 रुपये तथा उप विजेता टीम को 2500 रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया. इस दौरान सत्तार खां, बाल किशोर बास्की, लंबोदर यादव, महेंद्र मरांडी, मुकेश राउत, सिकंदर मंडल आदि मौजूद थे.—————————-फोटोशिकारीपाड़ा-3खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते विधायक——————-

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें