10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएं शिक्षक

कार्यक्रम. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उपराजधानी के राजभवन में आयोजित समारोह में बोले सीएम दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उपराजधानी दुमका के राजभवन में आयोजित समारोह में नव चयनित इंटर प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षकों के साथ-साथ जिला मत्स्य पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरित […]

कार्यक्रम. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उपराजधानी के राजभवन में आयोजित समारोह में बोले सीएम
दुमका : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर उपराजधानी दुमका के राजभवन में आयोजित समारोह में नव चयनित इंटर प्रशिक्षित प्राथमिक शिक्षकों के साथ-साथ जिला मत्स्य पदाधिकारी और महिला पर्यवेक्षिकाओं के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया.
मौके पर मुख्यमंत्री श्री दास ने नवनियुक्त मत्स्य पदाधिकारी, पर्यवेक्षिका और प्राथमिक शिक्षकों को संबोधित करते हुए उन्हें कर्तव्य, निष्ठा और ईमानदारी से अपने कार्यो को निर्वहन करने की सलाह दी. सीएम ने कहा कि कुपोषण के प्रति आम लोगों को जागरूक करने के लिए संताल परगना सहित पूरे राज्य में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.
इस अभियान में वे स्वयं और मंत्री के साथ विधायक और अधिकारी व कर्मचारी भी शामिल रहेंगे. उन्होंने कहा कि कुपोषण से मुक्ति के लिए राज्य द्वारा 14 हजार कुपोषण सखी का पद सृजित करने का निर्णय लिया है. उन्होंने प्राथमिक शिक्षकों से इस नियुक्ति को महज नौकरी के रूप में नहीं लेने का आह्वान करते हुए बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मुहैया कराने की अपील की. सीएम ने कहा कि राष्ट्र के निर्माण के शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. प्राथमिक विद्यालय ही बच्चों के संस्कार का पहली पाठशाला है, इसलिए नव नियुक्त शिक्षक इस नियुक्ति को एक महज नौकरी के रूप में नहीं लेकर ईमानदारी के साथ देश और समाज की सेवा के रूप में लें.
सीएम पुलिस लाइन में फहरायेंगे झंडा
मुख्यमंत्री रघुवर दास दो दिवसीय दौरे के क्रम में रविवार को दुमका पहुंचे. वे गणतंत्र दिवस पर सोमवार को पुलिस लाइन में 8.51 बजे झंडोत्तोलन करेंगे तथा परेड की सलामी लेंगे. वहीं मौके पर कई कार्यक्रम में भाग लेंगे. इसके अलावा 10.15 बजे तक पुलिस लाइन मैदान में रहेंगे और वहां से वे राजभवन लौटेंगे. 12.30 बजे वे रांची के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर जायेंगे.
धनबाद, जमशेदपुर व बोकारो में खुलेगा मत्स्य बाजार
सीएम ने कहा कि राज्य में मत्स्य के निर्यात की असीम संभावनाएं है. इसलिए राज्य सरकार द्वारा मत्स्य पदाधिकारियों के रिक्त पदों को भरकर राज्य से मछली निर्यात का लक्ष्य निर्धारित किया है. रांची के बाद अब धनबाद, जमशेदपुर और बोकारो में मत्स्य बाजार खोला जायेगा. पिछले 15 वषों में बिहार, छत्तीसगढ़, उड़ीसा आदि राज्यों में जिला मत्स्य पदाधिकारी के पदों पर इतनी संख्या में पदाधिकारियों की नियुक्ति एक साथ नहीं हुई है. खुशी की बात है कि राज्य और देश में आधी आबादी के आधार पर इन 17 पदाधिकारियों में 9 महिला पदाधिकारी हैं. आशा है कि ये सभी पदाधिकारी राज्य और जनता के हित में अपने दायित्यों का सफल निर्वहन करेंगे.
15 स्वतंत्रता सेनानियों को भी किया सम्मानित
सीएम द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर राजभवन में स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया गया. उन्होंने गोड्डा के 9 तथा देवघर के 6 कुल 15 स्वतंत्रता सेनानियों को शॉल प्रदान किया. उन्हें संबोधित करते हुए कहा कि आजादी के लड़ाई में उनके बहुमूल्य योगदान है. उन्होंने उनके दीर्घायु की कामना की. उन्होंने कहा कि आजादी की लड़ाई सामाजिक विषमता को दूर करने के लिए लड़ी गई थी, लेकिन आज भी हम सामाजिक विषमता से मुक्त नहीं हो पाएं हैं इसलिए हमें इसके खिलाफ अभी भी संघर्षरत रहने की जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें