दुमका: 36 झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद द्वारा केके पॉलिटेकनिक गोविंदपुर में आयोजित सीएटीसी-18 का प्रशिक्षण लेकर 146 एनसीसी कैडेट्स बुधवार को दुमका लौटे. 12-21 जनवरी तक चले इस प्रशिक्षण में प्लस टू नेशनल उच्च विद्यालय, प्लस टू जिला स्कूल, संत फ्रांसिस उच्च विद्यालय, गुहियाजोरी, एसपी कालेज, सिदो-कान्हू उच्च विद्यालय, नवोदय हंसडीहा के एनसीसी कैडेट्स ने हिस्सा लिया था.
इसमें कैडेट को प्वाइंट 22 व 7.62 एमएम एसएलआआर को खोलने व जोड़ने, पार्टस पुर्जों की जानकारी, मैप-रीडिंग के साथ खेल-कूद, पारा सिलिंग, पीटी, योगासन,ड्रील, सामाजिक सेवा, सांस्कृतिक कार्यक्रम, आरडीसी एवं टीएससी कैंप की चयन प्रक्रिया, शूटर एवं फायरिंग में शूटर को गु्रपिंग फायरिंग, स्नैपिंग शूटिंग, अप्लिकेशन फायर एवं एडवांस शूटिंग के लिए का प्रशिक्षण दिया गया. इसका उद्देश्य कैडेट्स को चरित्र साहचर्य, अनुशासन, नेतृत्व, धर्मनिरपेक्षता, रोमांच तथा नि:स्वार्थी बनाने के लिए एक संगठित, प्रशिक्षित एवं प्रेरित युवाओं को देश की सेवा के लिए तैयार करना था. प्रशिक्षण को सफल बनाने में दीपक, अविनाश, परमेश्वर मंडल आदि ने सराहनीय योगदान रहा.