दुमका: शहर के जेल रोड स्थित नन बैंकिंग कंपनी रोज वैली के जिला शाखा में सोमवार को तकरीबन एक दर्जन निवेशकों ने सपहुंचकर अपने निवेश की परिपक्वता अवधि पूरी होने पर सूद सहित भुगतान करने की मांग की.
निवेशक पैसे नहीं मिलने पर कार्यालय के कई सामान को उठाकर चलते बने. निवेशकों का कहना था कि उन्होंने कंपनी पर विश्वास जताकर अपनी गाढ़ी कमाई का पैसा जमा किया था. मियादी रकम व एकमुश्त सुनिश्चित अवधि के लिए जमा राशि के भुगतान को लेकर लगातार टाल-मटौल किया जा रहा है.
हंगामा तथा निवेशकों के दवाब को देखते हुए कंपनी के अधिकारी अंतत: ताला जड़कर कार्यालय से चल दिये. आशुतोष, मालती, प्रमिला, निर्मला, कामेश्वर आदि का कहना था कि उन्हें आज बुलाया गया था, बावजूद भुगतान नहीं किया गया. इधर शाखा प्रबंधक संतोष मंडल ने दलील दी है कि तकनीकी वजहों से सोमवार को भुगतान नहीं किया जा सका. निवेशकों का भुगतान शीघ्र कर दिया जायेगा.