मसलिया . जिले के मसलिया प्रखंड के दलाही पंचायत में नूनबिल नदी के किनारे मकर संक्रांति के मौके पर चल रहे मेला में धड़ल्ले से जुआ व शराब का धंधा जारी है. अवैध शराब व जुआ के चल रहे धंधे की तस्वीर खींचने के दौरान दौरान मेला कमेटी से जुड़े दो युवकों ने एक समाचार पत्र के प्रतिनिधि को घेर लिया और उसपर हमला कर दिया.
मेला संचालकों ने उनके सिर पर वार किया है और चेहरे पर भी गंभीर चोट पहुंचायी है. मसलिया थाना प्रभारी राम चरित्र पाल ने बताया कि घायल शत्रुघ्न राय के बयान पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. थानेदार ने कहा कि इस घटना में शामिल अभियुक्तों पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी. मेला में जुआ या अवैध शराब के दुकान नहीं चलने दिया जायेगा.