दुमका : ग्राहकों के बीच तकनीकी चैनलों से जागरूक करने के उद्देश्य से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा शुक्रवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई. क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय के क्षेत्रीय प्रबंधक कुमार शैलेंद्र ने कहा कि बैंक के विभिन्न वैकल्पिक भुगतान माध्यमों के द्वारा लेने-देन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, लेकिन अभी भी ऐसे ग्राहक काफी है, जो बैंकिंग के लिए शाखा जाना पसंद करते है.
क्योंकि उन्हें इलेक्ट्रॉनिक द्वारा किये जाने वाले कार्य जोखिम भरा लगता है. कार्यशाला में ग्राहकों को विभिन्न वैकल्पिक चैनलों की सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. मौके पर उप प्रबंधक शमीम अहमद व सुमित कुमार के द्वारा डेमो दिखाया गया. मुख्य प्रबंधक सोमनाथ घोषाल ने धन्यवाद दिया.