संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में नगर पर्षद नित्य नयी योजनाओं के तहत निर्माण कार्य तो करवा रहा है, पर ना तो उन कार्यों की गुणवत्ता पर कोई ध्यान दिया जा रहा है और न ही उपयोगिता पर. निर्माण कार्य कैसे चल रहे हैं, यह भी नहीं देखा जाता. चंद महीने पहले ही दुमका के थाना चौक पर तथा वीर कुंवर सिंह चौक पर शहर के सौंंदर्यीकरण केे उद्देश्य से रंग-बिरंगे फ व्वारे लगाये गये थे. रंग-बिरंगी रोशनी व पानी की बौछार के कल-कल आवाज के बीच हंसों का जोड़ा शाम के वक्त देखते ही बनता था. पर चंद दिनों के बाद इस सौंदर्यीकरण योजना के तहत कराये गये काम की कलई खुल गयी. मुश्किल से एक पखवारा भी यहां का फव्वारा नहीं चला. यही स्थिति वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा स्थल की भी हो गयी. इस स्मारक के चारों ओर फ व्वारा तो बना, पर प्रतिमा पर श्रद्धा पुष्प अर्पित तक करना मुश्किल हो गया. यहां भी चंद दिन केे बाद रंग-बिरंगी रोशनी बंद हो गयी. साथ ही साथ फ व्वारा भी बंद हो गया. फव्वारा के लिए जो पानी संग्रहित है, उसे आज तक कभी बदला भी नहीं गया. इस पानी में काई जम चुका है और दुर्गंध तक देने लगा है. चौक का सौंदर्यीकरण बढ़ने की बजाय स्थिति और खराब हो चुकी है. बहरहाल 10 लाख रुपये से अधिक खर्च कर तैयार किये गये इन फव्वारों को दुरुस्त करने में न तो बनवाने वाले संवेदक की ओर से कोई सुधि ली जा रही है और न ही नगर पर्षद द्वारा.——————”दोनो फव्वारे अभी बंद हैं. रंग-बिरंगे बल्ब लगे हुए थे, वे भी नहीं जल रहे हैं. निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी हमने असंतोष जताया था. मामले की जांच करायी जायेगी और आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.अमिता रक्षित, अध्यक्षा नगर पर्षद——————16 दुमका 1/2
पेज-4/लीड/ ना पानी की बौछार, न रंग-बिरंगी रोशनी, लाखों रुपये खर्च कर बनाये गये थे फव्वारे/ अनियमितता को लेकर भी उठने लगे सवाल
संवाददाता, दुमकाउपराजधानी दुमका में नगर पर्षद नित्य नयी योजनाओं के तहत निर्माण कार्य तो करवा रहा है, पर ना तो उन कार्यों की गुणवत्ता पर कोई ध्यान दिया जा रहा है और न ही उपयोगिता पर. निर्माण कार्य कैसे चल रहे हैं, यह भी नहीं देखा जाता. चंद महीने पहले ही दुमका के थाना चौक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement