23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली चोरी के आरोप में 6 पर एफआईआर

शिकारीपाड़ा . विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में कनीय अभियंता पोरेश सोरेन ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है तथा पुराना बकाया सहित एक लाख छह सौ 55 रुपये का क्षतिपूर्ति का दावा किया है. 13 जनवरी को दंडाधिकारी सह सहायक विद्युत अभियंता शकला हेंब्रम व मो शमशाद आलम सहायक के नेतृत्व में […]

शिकारीपाड़ा . विद्युत ऊर्जा चोरी के आरोप में कनीय अभियंता पोरेश सोरेन ने छह लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है तथा पुराना बकाया सहित एक लाख छह सौ 55 रुपये का क्षतिपूर्ति का दावा किया है. 13 जनवरी को दंडाधिकारी सह सहायक विद्युत अभियंता शकला हेंब्रम व मो शमशाद आलम सहायक के नेतृत्व में जामुगुडि़या, शिकारीपाड़ा, गणेशपुर, अम्बाजोड़ा में छापामारी की गई़ अभियान में सुनील सोरन, रामप्रसाद साह, ललित मोहन सिंह, विनोद पावरिया सहित छह लोगांे को टोका लगाकर विद्युत चोरी करते पाया गया. टीम में कंचन टुडू , कनीय अभियंता प्रकाश सिंह, सुनील कुमार, फ्रेंचाइजी के टीम लीडर रमन राज , अमरकांत ठाकुर, व एसआइ राजनीति पांडे, संजय बेसरा एवं सशस्त्र बल के जवान शामिल थे़ —————————खैरबनी ने कुसुमडीह हरायाशिकारीपाड़ा . रास मेला के अवसर पर नेहरूयुवा क्लब सीतासाल द्वारा आयोजित पांच दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिप सदस्य राजेश मुर्मू ने किया़ बुधवार को खैरबनी टीम ने कुसुमडीह टीम को 1-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी़ अन्य मैच में नवाडीह टीम ने जुड़वां स्टार टीम गोलपुर को ट्राई ब्रेकर में 5-3 से हराकर सेमीफाइनल पहुंची़ मौके पर मनोज सोरेन, सुकुमार सोरेन, जितेंद्र मरांडी, शिबुलाल सोरेन, सोम मुर्मू, माइकेल मुर्मू, विनय मुर्मू, चंद्रशेखर टुडू, प्रदीप मुर्मू, समीर मुर्मू आदि खेल प्रेमी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें