दुमका: झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक शनिवार को अध्यक्ष श्याम किशोर सिंह गांधी की अध्यक्षता में हुई. बैठक में एक मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार-विमर्श किया गया. उक्त समारोह के तहत अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय महासचिव कमलाकांत त्रिपाठी का अभिनंदन किया जायेगा तथा समान शिक्षा पर एक सेमिनार का आयोजन किया जायेगा.
सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास एवं संसदीय कार्यमंत्री सीपी सिंह तथा कल्याण एवं बाल विकास मंत्री डॉ लुइस मरांडी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एआइपीटीएफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सार्क शिक्षक संघ के महासचिव रामपाल सिंह, प्रदेश महासचिव ब्रजबिहारी पांडेय मौजूद रहेंगे.
कार्यक्रम के सफल आयोजन को लेकर समिति का गठन किया गया है. जिसके लिए प्रणति कोहली, डॉ संजीव कुमार मिश्र, विश्वनाथ गोराई, अरविंद कुमार साह, कैथरीन हांसदा को जिम्मेदारी सौंपी गई है. बैठक में प्रधान सचिव सुमन कुामर, अश्विनी कुमार, विश्वनाथ गोराई, बाल किशोर कापरी, भारती शर्मा, वाणी शर्मा, गोपाल सिंह, भुटु हांसदा, भानेश्वर हांसदा, दिवाकांत पत्रलेख, विजय कुमार, रामानंद मिश्र, मार्शल हेंब्रम, उर्मिला सिन्हा आदि उपस्थित थे.