प्रतिनिधि, रानीश्वरपर्यटन स्थल मसानजोर में गंदगी का अंबर लग गया है. ठंड के मौसम में प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने आते हैं. इस दौरान वे पत्ता, ग्लास तथा बचा हुआ खाना छोड़ कर चले जाते हैं, जिसकी सफाई अब तक नहीं हो पायी है. यही वजह है कि ये कचरा जमा होते-होते ढ़ेर बन गया है. जिससे दुर्गंध भी आने लगा है. जबकि पर्यटक दुर्गंध के बीच खाना बनाने व पिकनिकमनाने को विवश हैं. यहां शिशु बगान, यूथ हॉस्टल के पास तथा डैम के दक्षिण भाग में पिकनिक मनाने के लिए ज्यादे की संख्या में भीड़ जुटती हैं. जबकि सबसे बुरा हाल शिशु बगान का है. शिशु बगान में जगह कम रहने तथा प्रतिदिन ज्यादा भीड़ होने की वजह से यहां गंदगी ज्यादा फैलती है. बावजूद इसके मसानजोर डैम प्रबंधन या दुमका जिला प्रशासन या पंचायत द्वारा इस ओर कोई पहल नहीं किया जाता है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे सफाई अभियान की धज्जियां उड़ती दिख रही है. इस अभियान के मद्देनजर भी यहां ना तो आम जन और ना ही प्रशासन इस ओर पहल कर रहे हैं. मसानजोर डैम जिला में पर्यटन के लिए आकर्षण का केंद्र है, लेकिन यहां पर्यटकों के लिए पेयजल की भी व्यवस्था नहीं की गयी है. वहीं वाहन चालकों ने बताया कि पुलिस द्वारा बड़े वाहने से दो सौ रुपये व छोटे वाहनों से 100 रुपये की वसूली की जाती है. …………………फोटो: 8 डीएमके रानीश्वर 2शिशु बगान में लगा गंदगी का अंबार………………..
BREAKING NEWS
पर्यटन स्थल मसानजोर में लगा गंदगी का अंबार
प्रतिनिधि, रानीश्वरपर्यटन स्थल मसानजोर में गंदगी का अंबर लग गया है. ठंड के मौसम में प्रतिदिन यहां हजारों की संख्या में पर्यटक पिकनिक मनाने आते हैं. इस दौरान वे पत्ता, ग्लास तथा बचा हुआ खाना छोड़ कर चले जाते हैं, जिसकी सफाई अब तक नहीं हो पायी है. यही वजह है कि ये कचरा जमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement