प्रतिनिधि, दुमकाप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व परियोजना पदाधिकारी की एक बैठक बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी विद्यालयों में बाल संसद को सक्रि य करने के निर्देश दिये गये, वहीं पहले पढ़ाई, फिर विदाई कार्यक्रम की शुरुआत करने, राज्यस्तरीय टीम के द्वारा सतत मूल्यांकन को देखते हुए कार्य में किसी तरह की कोताही नहीं बरतने एवं ससमय मुख्यालय में मौजूद रहने का निर्देश दिया गया. कहा गया कि कोताही बरतने वालों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई होगी. बैठक में पिछले तीन वित्तीय वर्ष में प्राप्त अग्रिम के समायोजन, उसकी उपयोगिता, विशेष प्रशिक्षण को लेकर दिशा-निर्देश दिये गये.संस्थान के रूप में विकसित होंगे सीआरसीजिला शिक्षा अधीक्षक सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी श्री टुडू ने बताया कि संकुल संसाधन केंद्र को संस्थान के रूप में विकसित किया जायेगा. यह साइंस सेंटर के तौर पर विकसित होगा. ऐसा ही विकास कस्तूरबा विद्यालयों में भी होगा. उन्होंने 15 जनवरी तक सीआरसी में साधनसेवियों को निर्धारित समय पर अपनी उपस्थिति दर्ज करने, साधनसेवी का नाम, स्वीकृत पद, नामांकित बच्चों की संख्या, विद्यालय से बाहर रहने वाले बच्चों की संख्या आदि डिसप्ले बोर्ड में दर्शाने का आदेश दिया.बैठक में अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकरी पीयूष कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी अशोक कुमार सिन्हा, सुमंत कुमार, श्याम सुंदर मोदक, रामसुंदर शर्मा, मनोज कुमार अंबष्ठ, सुधांशु भूषण चतुर्वेदी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी विमलकांत झा, हरिदत्त ठाकुर, लंबोदर महतो सहित सभी प्रभाग प्रभारी उपस्थित थे.
बाल संसद को किया जायेगा सक्रिय
प्रतिनिधि, दुमकाप्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व परियोजना पदाधिकारी की एक बैठक बुधवार को जिला शिक्षा अधीक्षक मसूदी टुडू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में सभी विद्यालयों में बाल संसद को सक्रि य करने के निर्देश दिये गये, वहीं पहले पढ़ाई, फिर विदाई कार्यक्रम की शुरुआत करने, राज्यस्तरीय टीम के द्वारा सतत मूल्यांकन को देखते हुए कार्य […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement