Advertisement
संवर रहा दुमका का सीएम कैंप कार्यालय
दुमका : उपराजधानी दुमका में संभावित तौर पर इसी महीने होने वाली कैबिनेट की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय सह कैंप कार्यालय को सजाने-संवारने का काम एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है. दुमका में 26 जनवरी 2006 को इस कैंप कार्यालय का उद्घाटन इसलिए किया गया था, ताकि दुमका में भी रांची […]
दुमका : उपराजधानी दुमका में संभावित तौर पर इसी महीने होने वाली कैबिनेट की बैठक को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय सह कैंप कार्यालय को सजाने-संवारने का काम एक बार फिर से शुरू कर दिया गया है.
दुमका में 26 जनवरी 2006 को इस कैंप कार्यालय का उद्घाटन इसलिए किया गया था, ताकि दुमका में भी रांची के तर्ज पर सीएम सचिवालय के पदाधिकारी बैठे और जनता उनसे मिल कर अपनी फरियाद सीएम तक पहुंचायें. सीएम जब खुद दुमका में रहे, तो वे जनता उनसे भी मिल सके. दुमका के इस कैंप कार्यालय में मुख्यमंत्री रहते पूर्व मुख्यमंत्रियों में से अर्जुन मुंडा और शिबू सोरेन यहां जरूर पहुंचे थे, लेकिन हेमंत सोरेन ने कभी सीएम रहते इस कार्यालय में पैर नहीं रखा. इस कार्यालय में सीएम के अलावा उनके प्रधान सचिव व आप्त सचिव के लिए कमरे हैं. कंप्यूटर रूम और सभाकक्ष है. लैंडलाइन फोन भी लगा है. कंप्यूटर भी है.
मुख्यमंत्री सचिवालय सह कैंप कार्यालय में शुरुआती दौर में पदाधिकारी भी कुछ दिनों के लिए तैनात थे. एक-चार का सुरक्षा बल यहां तैनात हुआ करता था. बाद में तैनात अधिकारी गये. एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी 2009 से यहां तैनात हैं. नगर पर्षद का एक सफाईकर्मी भी तैनात किया गया है. सुरक्षाकर्मी के रूप में एक जवान भी प्रतिनियुक्त हैं. औसतन लाख रुपये खर्च होने के बावजूद इस भवन की उपयोगिता इन दिनों कुछ भी नहीं है. नयी सरकार बनने और कैबिनेट की अगली बैठक दुमका में करने के एलान से इस कार्यालय के गुलजार होने की भी उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement